Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

बालीवुड को संजीवनी दी ब्रह्मास्त्र ने, बंपर ओपनिंग

  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अभिनय को सराहा
  • कोरोना काल के बाद फिल्म ने दर्शकों को खींचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। इस फिल्म ने बालीवुड को संजीवनी दी है। दर्शक एक्शन और एडवेंचर फिल्म से इतना ज्यादा प्रभावित हैं कि वे फिर से फिल्म देखना चाहते हैं। एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स और साउंड डिजाइन के क्या कहने, बेहद शानदार काम, दर्शकों ने इसका पूरा आनंद लिया। कोरोना काल के बाद जिस तरह से फिल्में धड़ाम हो रही थी, इस फिल्म ने राहत की सांस दी है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स आॅफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया हैं। बॉक्स आॅफिस से मेकर्स के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। जैसा की अंदाजा लगाया जा रहा था की एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी। ऐसा ही रिस्पांस देखने को मिल रहा हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ ने कोरोना महामारी से आयी फिल्म्स के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल थियेटर्स दोनों से ही फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं निकल के आ रही हैं। मेरठ में सिंगल स्क्रीन में सिर्फ रीगल सिनेमा में यह फिल्म चल रही है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर आलिया भट्ट के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, शाहरूख खान भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में रणबीर और आलिया एक साथ नजर आ रहे हैं।

25 7

दर्शक बड़ी स्क्रीन पर इन दोनों की केमिस्ट्री को भी देखने को लेकर काफी उत्साहित थे। पीवीएस में फिल्म देखकर निकले बैंक अधिकारी सर्वेश शर्मा और उनकी पत्नी श्वेता ने बताया कि फिल्म की कहानी भले ही सस्ती हो लेकिन फिल्म में कसावट बहुत है। फिल्म देखकर बोर नहीं हुए। पीएचडी छात्र हितेष पंवार का कहना है कि बहुत दिनों के बाद अच्छी फिल्म देखने को मिली।

शाप्रिक्स, मिलांज में अवकाश के दिन ब्रहमास्त्र देखने लोग घरों से निकले। कल रविवार का दिन है और फिल्म को फिर से दर्शक मिलेंगे। फिल्म की असली परीक्षा सोमवार को वर्किंग डे में होगी कि दर्शक कितनी तादाद में निकलते हैं। नंदन सिनेमा के मालिक देवेश त्यागी का कहना है कि फिल्म अच्छी बनी है इस कारण दर्शकों को खींच रही है। ब्रहमास्त्र बालीवुड के लिये संजीवनी का काम करेगी।

ब्रह्मास्त्र फिल्म से काफी उम्मीद थी, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई थी। पहले दिन फिल्म के 3डी में 5 शो और 2डी में 7 शो चलाए गए। दर्शकों से पहले और दूसरे दिन अच्छा रिस्पांस मिला है।
-संजीव वर्मा, सिनेमा मैनेजर वेव सिनेमा

फिल्म के कुल 8 शो चलाए गए। इसमें 4 शो 3डी और 4 शो 2डी के रहे। फिल्म की पहले दिन की बुकिंग के बाद दूसरे दिन लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा बिजनेस देगी।
-मोहित चौधरी, सिनेमा मैनेजर रैपिड

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img