Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

  • धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर में फेंकने की कोशिश
  • गंगनहर किनारे झाड़ियों में अटका मिला शव
  • युवक को गोली मारकर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश
  • दिन में कई बार देखी गई एचआर नंबर की आॅल्टो
  • हत्यारों को जंगल के कच्चे रास्तों की भी थी जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: गुरुवार रात क्षेत्र में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले युवक की बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद युवक को गोली मारी और गाड़ी में डालकर ले गए। बदमाशों ने युवक की धारदार हथियारों से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। सलावा बिजलीघर के निकट शव को गंगनहर में डालने का प्रयास किया और फरार हो गया। मगर शव झाड़ियों में ही अटक गया। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात कई थानों की फोर्स के साथ ग्रामीणों संग तलाश में जुट गए। करीब तीन घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपियों कीतलाश में जुट गई है।

हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव निवासी शिवम उर्फ भूरा पुत्र ईश्वर की अपने गांव के ही पूर्व प्रधान पक्ष से रंजिश चल रही थी। जिसके चलते वह करीब दो वर्ष से बहन रजनी पत्नी विनीत के यहां रह रहा था। विनीत भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान का तहेरा भाई है। शिवम ने रार्धना मंडी के निकट खाद बीज की दुकान कर रखी है। गुरुवार शाम करीब साढेÞ छह बजे वह दुकान बंद करके लौट रहा था। तभी आल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद बाहर निकलते ही युवक को गोली मार दी और गाड़ी में डालकर ले गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी।

सूचना वायरल हुई तो पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात राजेश मिश्रा व सीओ संजय जायसवाल कई थानों की फोर्स व ग्रामीणों संग युवक की तलाश में लग गए। मोबाइल ट्रेसिंग पर लगाया तो लोकेशन गंगनहर की कच्ची पटरी पर मिली। पुलिस को मोबाइल पटरी पर पड़ा मिला। मोबाइल से करीब दो किमी की दूरी पर शव गंगनहन किनारे झाड़ियों में अटका मिला। युवक की धारदार हथियारों की बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिसे ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। एसपी देहात राजेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूरी प्लानिंग से की गई शिवम की हत्या

शिवम की हत्या को पूरी योजनाबद्ध तरीके से की गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस गाड़ी में युवक को डालकर ले गए थे, वो अल्टो दिन में भी देखी गई थी। इतना ही नहीं हत्यारों को जंगल के कच्चे रास्तों की भी पूरी जानकारी थी। यानी हत्याकांड में लोकल के लोगों के शामिल होने की भी पूरी संभावना है। यदि शिवम की दिनचर्या की बात करें तो वह रोजाना सुबह को दुकान खोलता और शाम को दुकान बंद घर लौट जाता। इस हिसाब से पूरी संभावना है कि हत्यारों ने पहले शिवम की कई दिन तक रैकी की होगी।

वह जैसे ही दुकान बंद करके बाइक से चला तो सड़क पर आते ही हत्यारों ने उसको टक्कर मार दी। इससे पहले ही युवक कुछ समझ पता, आरोपियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही कुछ ही सेकेंड में युवक को गाड़ी में डालकर ले गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को लगा की गाड़ी में पंक्चर हुआ है। मगर आल्टो से चीख-पुकार की आवाज आई तो शक हुआ। भाजपा नेता जिपं सदस्य सुनील प्रधान के भाई सोनू ने शिवम की बाइक देखी तो परिजनों को सूचना दी। तभी सैकड़ों ग्रामीण उनकी तलाश में लग गए और पुलिस को सूचना दी।

पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। यहां तक की उनको जंगल के कच्चे रास्तों की भी जानकारी थी। आरोपी युवक को सलावा की ओर से बिजलीघर के कच्चे रास्ते को ले गए। बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को फेंका। कच्चे रास्तों की जानकारी लोकल के लोगों को ही हो सकती है। इस तरह माना जा रहा है कि हत्याकांड में लोकल का भी कोई न कोई शामिल जरूर रहा होगा।

दो साल पहले आकर रहने लगा था शिवम

मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा में शिवम का पूर्व प्रधान पक्ष से विवाद हो गया था। करीब पांच साल पहले पूर्व प्रधान पर हुए हमले में वह छह की जेल काटकर आया था। जेल से बाहर आने के बाद परिजनों को शक था कि पूर्व प्रधान पक्ष उसकी हत्या कर सकता है। माहौल को देखते हुए दो साल पहले परिजनों ने शिवम को अक्खेपुर गांव में उसकी बहन रजनी के यहां भेज दिया था। यहीं पर उसको खाद, बीज की दुकान करा दी थी।

दो किमी दूरी पर मिला मोबाइल

हत्यारोपी शिवम का मोबाइल बंद नहीं कर पाए। सूचना मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले युवक का मोबाइल ट्रेसिंग पर लगाया। लोकेशन के आधार पर सलावा बिजलीघर वाले रास्ते पर गंगनहर की कच्ची पटरी पर युवक का मोबाइल और खून पड़ा हुआ मिला। मोबाइल से दो किलो मीटर की दूरी पर ही युवक का शव मिल गया। खाली जगह पर ग्रामीण रुके और गंगनहर में झांकने की कोशिश की तो देखा कि शिवम का शव झाड़ियों में अटका हुआ है। शव पूरी तरह से खून से लथपथ था। उसके चेहरे पर भी धारदार हथियारों से प्रहार किए गए थे।

बहन करती रही भाई की सलामती की प्रार्थना

देर रात तक शिवम की बहन रजनी को उसकी हत्या की सूचना नहीं दी गई थी। उसको बस इतना ही पता था कि शिवम को कोई गाड़ी में डालकर ले गया है। पूरे समय बहन रजनी अपने भाई की सलामती की दुआ करती रही। मगर उसको नहीं पता था कि बेरहम हत्यारों ने उसकी हत्या कर दी है।

दो माह पहले भी इलाके में देखे गए थे संदिग्ध

परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पूर्व भी शिवम की दुकान के आसपास कार सवार संदिग्ध देखे गए थे। तभी भी युवक ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। मगर युवक सतर्क होने के चलते आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके थे।

भाजपा नेता के भांजे पर जानलेवा हमला, गंभीर

मेरठ: भाजपा नेता दीपक शर्मा के भांजे पर जेल चौकी चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने जानलेवा हमला किया गया है। वह अपने दोस्त के साथ मेरठ महोत्सव से रात घर लौट रहा था। माना जा रहा है कि हमलावर मेरठ महोत्सव से ही उसके पीछे लगे थे। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता दीपक शर्मा का भांजा विशाल पुत्र विजय निवासी शहर घंटाघर थाना देहलीगेट दोस्त के साथ मेरठ महोत्सव देखकर रात करीब 11.30 बजे वहां से निकला। विक्टोरिया पार्क से कचहरी व फूलबाग कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों की भयंकर भीड़ थी। वहां जबरदस्त जाम लगा था। जाम से बचने के लिए विशाल व उसके दोस्त ने वाया जेल चुंगी से निकलना मुनासिब समझा। बताया है कि जेल चुंगी पर पहुंचते ही करीब दर्जन भर युवकों ने विशाल को घेर लिया और उसको बुरी पीटने लगे। वह मदद के लिए चिल्लाता, लेकिन वहां मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

विशाल पर हमले की सूचना परिजनों को मिली तो वह तेजी से मौके पर दौडेÞ। विशाल कोउठाकर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को उसका आॅपरेशन किया गया है। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। हाथ-पैर में भी चोट है। परिजनों ने बताया कि वह बीकॉम का छात्र है। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि विशाल की हालत बेहद गंभीर है। घटना को लेकर थाना मेडिकल में तहरीर दी गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावर शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूर्व में डांस को लेकर हुई थी कहासुनी

बताया जाता है कि पूर्व में शादी समारोह में विशाल की कुछ युवकों को डांस करने को लेकर कुछ तनातनी हो गई थी। माना जा रहा है कि हमलावर व विशाल एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन विशाल अभी इस हालत में नहीं कि कुछ बता सके। आॅपरेशन के बाद उसको आईसीयू में रखा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here