Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबीएसए ने पदक विजेता शूटरों को किया पुरस्कृत

बीएसए ने पदक विजेता शूटरों को किया पुरस्कृत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज जौहड़ी पर चल रही मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिका शूटिंग प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विजेता निशानेबाजों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में एयर पिस्टल सब सब यूथ वर्ग स्पर्धा में तनु सौलंकी बागपत, निक्की धुन बागपत ने स्वर्ण, खुशी स्वामी बागपत, आरजू बागपत ने रजत। सब जूनियर वर्ग स्पर्धा में अदिति तोमर जौहड़ी, अक्षिता सोलंकी जिवाना ने स्वर्ण, कनिका तोमर बड़ौत, ईशा तोमर ने रजत, जूनियर वर्ग स्पर्धा में खुशी तोमर मलकपुर, आकांक्षा खत्री बागपत स्वर्ण, मीनू प्रजापति जौहड़ी, निदा हसन बागपत ने रजत पदक जीता।

अंडर 12 वर्ष बालक वर्ग में मोनू कश्यप बड़ौत ने स्वर्ण, अंशुल स्वामी जौहड़ी रजत, 14 वर्ष में वंश चिकारा बड़ौत ने स्वर्ण, रजनीश सौलंकी बड़ौत रजत, 18 वर्ष जूनियर वर्ग में हर्ष तोमर बड़ौत ने स्वर्ण, गौरव बड़ौत रजत पदक जीता। प्रतियोगिता का समापन करने पहुचें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत राघवेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के सभी विजेता शूटरों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।

संस्थापक डॉ राजपाल सिंह ने अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया। समापन समारोह का संचालन सांई कोच नीतू श्योराण ने किया। इस अवसर पर मास्टर विकास मलिक, संदीप तोमर, खेलो इंडिया कोच अमोल प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, फारूक अली, कपिल शर्मा, रहीस मलिक, सोहनलाल प्रधान, रविदत्त शर्मा, महबूब पठान, मनुज चिकारा, आशु तोमर, कृष्ण प्रजापति आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments