Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

मेरठ में गिरी इमारत मलबे में तब्दील, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पसरा मातम, सीएम योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

  • तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, मलबे में 15 लोग-दर्जनों मवेशी दबे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शाम मेरठ शहर के लिए शनिवार का दिन कालादिन में तब्दील हो गया। शाम करीब सवा पांच बजे एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर मिली और घड़ी की सुई रात्रि में तकरीबन नौ बजकर 45 मिनट पर जैसे पहुंची तो मनहूसियत और बढ़ गई जिसे सुनकर, जानकर और पढ़कर यकीनन आपका दिल दहल उठेगा।

मेरठ शहर के लोहियानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी है। पता चला कि जाकिर कॉलोनी में स्थित एक 50 साल पुराना जर्जर तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत में नीचे ग्रांउड फ्लोर में एक दूध डेयरी चलती है जबकि उपर के दो मंजिलों पर परिवार और बच्चे रहते हैं। बताया जा रहा है कि इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई है और मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए।

10 8

सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बहादुरी से काम करते हुए छह लोगों को तो सुरक्षित निकालकर उन्हें फौरन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया। बाकी मलबे में अभी भी चार से छह लोगों को बचाने के लिए पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें जुटी हुई हैं। तेज बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। और हां मलबे में कई दुधारू पशु भी दबे हुए हैं। फिलहाल उनकी कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं खबर लिखे जाने तक की दैनिक जनवाणी टीम की आंखो देखी रिपोर्ट…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फौरन दिए यह निर्देश

yogi adityanath 1677068230

घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तत्काल उन्होंने संपूर्ण प्रशासनिक अमले को घटना स्थल पर पहुंचकर पल पल की अपडेट देने का निर्देश दिया। सीएम योगी का निर्देश मिलते ही घटना स्थल पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा सहित सभी अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन चलवा रहे हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा बोले…

15 SAHARANPUR SSP VIPIN TADA e1726334677842

एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। इसमें आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी है। पूरा मलबा हटने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।

एडीजी डीके ठाकुर बोले…

09 8

एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि करीब सवा पांच बजे हादसा हुआ। 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मकान एक विधवा महिला का था, जो अपने बेटों के परिवार के साथ यहां रहती है। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसे भी दबी होने की सूचना मिली है। बचाव कार्य जारी है।

कमिश्नर सेल्वा कुमार ने कहा…

DM Selva Kumari

कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा, मलबे में दबे 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 2 या 3 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना स्थल की आंखों देखी…

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- जैसे ही मकान भरभराकर गिरा, तुरंत हम लोग मलबे में दबे परिवार को बचाने के लिए दौड़े। तत्काल पुलिस को सूचना दी। गली सकरी होने के कारण जेसीबी नहीं आ पाई। इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मैनुअली रेस्क्यू शुरू किया। दो घंटे बाद दूसरी मशीनें आईं, इसके बाद तेजी से बचाव कार्य शुरू किया गया है। 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मलबे में तब्दील मकान की मालकिन है 90 साल की बुजुर्ग महिला

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मकान 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है। मकान में नफो और उनके दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। शाम को भरभराकर मकान गिर गया। पूरा ही परिवार मलबे में दब गया। तुरंत आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।

…तो आस पास के लोगों ने तीन को निकाला

लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों में से तीन लोगों नईम, नदीम और शाकिर को निकाल लिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। अभी मलबे में फरजाना, अलीशा, रिजा, सानिया, नफीसा, शाकिब और 3 महीने की बच्ची दबी हुई है।

पांच घंटे की रेस्क्यू में निकाली गई महिला की मौत

करीब पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद तक सिर्फ एक महिला को बाहर निकाला जा सका था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मेडिकल प्रशासन ने बताई… तीन की हुई मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल साकिब पुत्र साजिद, साजिद पुत्र अलाउद्दीन और सानिया पुत्री साजिद की मौत होने की खबर मिली है।

छह साल की बच्ची और 11 साल के बच्चे को निकाला, ले गए अस्पताल

07 7

अभी अभी खबर मिली है कि रेस्क्यू टीम ने एक छह साल की बच्ची को घायलावस्था में निकाला है। उसे फौरन अस्पताल उपचार के लिए रवाना कर दिया गया।

मेडिकल इमरजेंसी में पहुंची सात वर्षीय मासूम रीजा की भी मौत

08 9

सात वर्षीय मासूम रीजा पुत्री साजिद को बेहद नाजुक हालत में मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

स्निफर डॉग कर रहे तलाश

प्रशासन ने दबे लोगों की तलाश के लिए स्निफर डॉग्स को लगाया है।

70 भैंस और 25 बकरियों की मौत

रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के मुताबिक अबतक 70 भैंस और 25 बकरियों की मौत हो चुकी है।

खबर अपडेट की जा रही है…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here