- लधवाड़ी गांव में गोवंश घूमते है सड़कों पर, प्रशासन से पकड़वाने की मांग
जनवाणी सवांददाता |
बागपत: लधवाड़ी गांव में खेत से आते समय व्रद्ध को टक्कर मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं ग्रामीणों ने गोवंश को पकड़वाने की मांग की है।
गमगीन माहौल शव का अंतिम संस्कार किया गया। लधवाडी गांव निवासी भीम पुत्र सूरता 80 वर्षीय अपने खेत में किसी कार्य से गया था। जब वह सुबह के समय वहां से लौट रहा था तो सड़कों पर घूम रहे गोवंश ने टक्कर मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने गोवंश को वहां से भगाया और उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो चुकी थी। भीम की मौत से परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गोवंश को पकड़ने की मांग की है ताकि अन्य कोई व्यक्ति गोवंश की भेंट न सके।