Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

अनिल समेत कई लोगों की अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

  • प्राधिकरण ने अभियान चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्राधिकरण की तरफ से अवैध कॉलोनियों पर गुरुवार को अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण किया गया। श्रीराम कॉलेज तोड़कर अवैध कॉलोनी विकसित कर दी गई थी। इसके पीछे भी तीन कॉलोनियां विकसित की गई। इन सभी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। प्राधिकरण इंजीनियरों के अनुसार थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में अनिल चौधरी द्वारा श्रीराम इंस्टीट्यूट मेन रुड़की बाइपास रोड पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 15000 वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

खड़ंजा व पत्थर डालकर सड़कों का निर्माण कार्य किया गया, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने गुरुवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके पीछे अनुज पंवार द्वारा खसरा संख्या 160ए, 161 श्रीराम कॉलेज के अंदर एनएच-58 पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 8000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध प्लांटिग व सड़क का निर्माण कार्य किया गया।  जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

इसके पीछे हरेन्द्र सिंह व आदि द्वारा श्रीराम इंस्टीट्यूट मैदान के अन्दर एनएच-58 रुड़की बाइपास पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 3000 वर्ग गज भूमि मे अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। आरोप ये भी लग रहे है कि सेटिंग का बुलडोजर चलाया गया। ध्वस्तीकरण कुछ जगह पर किया गया।

03 5

इसके अलावा धर्मेंद्र व रजनीश द्वारा ग्राम बपरसा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, पावली रोड पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 20000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मिट्टी व रास्ते बनाकर खड़ंजे का निर्माण कार्य किया गया, जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। जोन डी-3 थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत हसन बहादुर पुत्र स्व. अली बहादुर व अशद रजा मोहम्मद शाकीर द्वारा खसरा संख्या-965ए, 967ए, 968 ग्राम अब्दुल्लापुर किला रोड पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 7000 वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

इसमें बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। जोन डी-2 थाना मेडिकल में अभिषेक शर्मा, ओमकार द्वारा ग्राम कमालपुर मदरसे के पास गढ़ रोड पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग 7000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर अवैध रूप से बड़े भू-भाग को उपविभाजित कर प्लांटिग का कार्य किया गया था,

जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जोन डी-3 थाना भावनपुर क्षेत्रांतर्गत विनोद नागर द्वारा दतावली से किनानगर वाली रोड पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति के लगभग छह बीघा भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img