जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश की पहचान मुरादाबाद के शातिर लुटेरे और हत्यारोपी के रूप में हुई है।
सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि सोमवार रात चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम अलावलपुर चौकी क्षेत्र में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार के द्वारा चैकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आते नजर आए। जिन्हें रोकने का इशारा किया गया। उन्होंने बताया कि बाइक सवारों ने रुकने के बजाय बाइक मोड़कर तेजी से विपरीत दिशा में भागे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की।
जवाबी फायरिंग मैं पीछे बैठा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान बाइक फिसल गई मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश खेत से होकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।सीओ ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सलमान उर्फ राजू पुत्र खान मोहम्मद निवासी भोजपुर जनपद मुरादाबाद बताया। वह लूट डकैती और हत्या में शामिल रहा है।
मुठभेड़ में दबोचा गया बदमाश सलमान डकैती और हत्या आरोपित है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। दबोचे गए बदमाश से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश से एक बाइक भी बरामद की गई है। जो चोरी की प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि बदमाश से पूछताछ जारी है।