जनवाणी संवाददाता |
सिखेडा: थाना सिखेड़ा पुलिस गंग नहर चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी वही मुजफ्फरनगर से तेज गति से आ रही महिंद्रा पिकअप को रुकने का इशारा किया। जैसे ही महिंद्रा पिकअप गाड़ी रुकी तो थाना सिखेड़ा पुलिस ने चेकिंग की चेकिंग के दौरान पुलिस को एक अवैध तमंचा 312 बोर व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। थाना सिखेड़ा पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी चला रहे चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इनाम पुत्र नफीस निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी कस्बा मीरापुर बताया।
वहीं थाना सिखेड़ा पुलिस ने महिंद्रा पिकअप व चालक को पकड़कर थाने ले आई और आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेड़ा राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस गंग नहर चेक पोस्ट पर सुबह 6:45 बजे चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान नफीस नाम के आरोपी को अबे तमंचा में चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।