जनवाणी संवाददाता |
किठौर: कस्बा शाहजहांपुर में जीर्णोद्वार हो रहे नाले की दीवार गिरने से मजदूर दबकर घायल हो गया। साथी मजदूर कड़ी मशक्कत से मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।
शाहजहांपुर में मेरठ-गढ़ मार्ग पर नित्यानंदपुर मोड़ के सामने नाला जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील अन्तर्गत शाहपुर निवासी अशफाक (50) अन्य मजदूरों के साथ नाले की खुदाई कर रहा था। तभी नाले की पुरानी दीवार भर्राकर गिर गई। जिसके नीचे दबकर अशफाक गंभीर घायल हो गया। हादसे के दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
साथी मजदूरों ने कड़ी मशक्कत से अशफाक को मलबे से निकाला और सीएचसी माछरा ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया। साथी मजदूरों ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है।