Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut800 के पार हुआ मेरठ परिक्षेत्र में बसों का बेड़ा

800 के पार हुआ मेरठ परिक्षेत्र में बसों का बेड़ा

- Advertisement -
  • बीएस-6 मॉडल की 50 बसें मेरठ पहुंचीं, इतनी ही और आने की उम्मीद
  • मेरठ, सोहराब गेट, बड़ौत और गढ़ क्षेत्र को दिल्ली से कनेक्ट करने पर रहेगा जोर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ परिक्षेत्र के पांच डिपो में बसों का बेड़ा 800 के पार पहुंच गया है। हाल ही में 50 बीएस-6 मॉडल की नई बसें मेरठ परिक्षेत्र के लिए भेजी गई हैं। जबकि इतनी ही नहीं बसें मार्च माह में आने की उम्मीद है। वर्तमान में 529 बसें परिवहन निगम और 279 अनुबंधित बसें मेरठ क्षेत्र से संचालित हो रही हैं। एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि एनसीआर में लागू किए गए प्रदूषण संबंधी नियम के चलते दिल्ली मार्ग पर चलने वाली बसों की संख्या में व्यवधान पैदा हुआ था।

जिसको देखते हुए मुख्यालय में फरवरी माह में बीएस-6 मॉडल की 50 बेस मेरठ परिक्षेत्र के लिए भेज दी हैं यह बेस कार्यशाला पहुंच चुकी है जिनके मेरठ डिपो सोहराब गेट डिपो गाड़ी डिपो और बड़ों डिपो को आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। मार्च माह में 50 और बीएस-6 मॉडल की बसें मेरठ आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मेरठ, सोहराब गेट, गढ़ और बड़ौत डिपो को आवंटित की जाने वाली बीएस-6 मॉडल की नई बसों को दिल्ली-उत्तराखंड मार्ग पर संचालित करने के लिए जोर दिया जा रहा है।

13 6

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 529 और 279 अनुबंधित बसें मेरठ परिक्षेत्र के पांचो डिपो से संचालित हो रही हैं। इनमें भैंसाली डिपो के अंतर्गत संचालित होने वाली सभी बसें अनुबंधित हैं। बस आॅपरेटरों के लिए एक निर्देश यह भी जारी किए गए हैं कि वे बीएस-4 मॉडल की बसों को सीएनजी में तब्दील करा लें।

मेरठ से वाराणसी के बीच चलेगी ट्रेन

मेरठ: मेरठ और वाराणसी के बीच ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई को रेल मंत्री ने उक्त ट्रैक पर ट्रेन का संचालन करने का भरोसा दिलाया है। मेरठ से वाराणसी के बीच किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होता। यहां से वाराणसी जाने के लिए यात्रियों को लखनऊ या दिल्ली से ट्रेन बदलनी पड़ती है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यात्रियों द्वारा इस ट्रैक पर मेरठ से वाराणसी के बीच ट्रेनो का संचालन करने की मांग की गई। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई ने यात्रियों की यात्रियों की इस पीड़ा को समझा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर मेरठ से वाराणसी के बीच ट्रेन का संचालन शुरू करने का आग्रह किया था। डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बताया कि उनकी मांग को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है

27 11 2023 train naidunia new

और उन्हें पत्र भेज कर अवगत कराया है कि ट्रैक पर ट्रेन का संचालन करने पर गहनता से विचार किया जा रहा है डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शीघ्र इस ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद जताई है। मेरठ से वाराणसी के बीच ट्रेनों ट्रेन का संचालन शुरू होने से लोगों को खासी राहत मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments