Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeकारोबारToday Gold-Silver Price 17 November: सोना-चांदी के वायदा भावों में उछाल, सुस्ती...

Today Gold-Silver Price 17 November: सोना-चांदी के वायदा भावों में उछाल, सुस्ती के बाद सोने ने किया इतना आंकडा पार, जानें चांदी के रेट

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिवाली के बाद अब सोने चांदी के रेटों में उछाल हुआ है। दरअसल, कारोबारी दिन की शुरूआत आज सुस्ती के साथ हुई जिसके बाद सोन चांदी के वायदा भावों में तेजी हो थी। सोने के वायदा भाव 60,800 पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी की चमक वापस लौटकर 73,400 हो गई है।

58 5

सोने की चमक वापस लौटी

बेशक सोने के शुरूआती कारोबार में सुस्ती ​देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद सोने ने अपनी चमक वापस पा ली है। बताया जा रहा है कि, सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला। उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 36 रुपये की गिरावट के साथ 60,686 रुपये के भाव पर खुला।

57 4

वहीं, इस समय इसने 60,820 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,686 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी ने दी दिखाई अपनी चमक

16 GOLD SILVER

वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी चमक भी वापस देखने को मिली। दरअसल, इसका बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 17 रुपये की गिरावट के साथ 73,343 रुपये के भाव पर खुला। इस समय चांदी ने 73,557 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,158 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments