- जिलाध्यक्ष/प्रदेश पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंच कराया वैक्सीनेशन
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बिजनौर जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी मुकेश सिन्हा ने शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक एवं बिजनौर जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने अपने जन्मदिन पर राजा भरत सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार के साथ नांगलसोती स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां डा. राय साहब की देखरेख में उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को टीके लगाए गए।
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बिजनौर जिलाध्यक्ष व प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक मुकेश सिन्हा ने खुद को वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के 45 वर्ष से अधिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों से व्यवस्थित रूप से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अपना वैक्सीनेशन कराने की पुरजोर अपील की है।
उन्हें अन्य लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराने की अपील की है।