Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

- Advertisement -
  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। सपा, बसपा और भाजपा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर के विभिन्न स्थानों से होकर रोड शो निकाले। रोड शो में भीड़ भी जुटी। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए बुधवार की शाम 6 बजे प्रचार थम गया। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों में मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा शामिल हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम दलों के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंकी। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने जहां बच्चा पार्क से रोड शो शुरू किया और पूरी ताकत झोंकी, वहीं सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के रोड शो में भारी भीड़ रही। इसके चलते पूरे क्षेत्र में जाम के हालात बन गये। बसपा ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रोड शो निकाला। सभी प्रत्याशी रोड शो के जरिये ताकत दिखाने में कामयाब रहे।

रोड शो के जरिये सपाइयों ने दिखाई ताकत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सपा इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा के साथ सपाइयों ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। रोड शो के माध्यम से समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी रोड शो में जनता के बीच पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा का रोड शो सुबह बेगमपुल से शुरू हुआ।

इस के बाद सोतीगंज, जली कोठी, खैर नगर, बुढ़ाना गेट, इंदिरा चौक, हापुड़ अड्डा, नई सड़क शास्त्री नगर, जैदी सोसाइटी, नौचंदी मैदान, हापुड़ रोड से गोला कुआं, अहमद रोड, प्रह्लाद नगर, कांच का पुल, फतेहउल्लापुर, नूरनगर, लिसाड़ी रोड, भूमिया का पुल, ब्रह्मपुरी, बागपत स्टैंड से होता हुआ रोहटा रोड पर पहुंचकर खत्म हुआ। इस रोड शो में सुनीता वर्मा के साथ-साथ उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा, शहर विधायक रफीक अंसारी, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी आदि शामिल रहे।

01 15

जली कोठी छतरी वाला पीर पर मोहम्मद चांद, शमसुद्दीन कुरैशी, कांग्रेस नेता अकरम सैफी, खैर नगर पत्थर वाली मस्जिद के पास मुशीर खान, महमूद इकबाल कस्सार, हाजी आरिफ अंसारी, पूर्व पार्षद अफजल सैफी, बुढ़ाना गेट चौराहे हिफजुर्रहमान अंसारी, शाह आलम, रईसुद्दीन कुरैशी, हबीब कुरैशी, नसीम सलमानी, इंदिरा चौक पर पूर्व पार्षद अफजल सैफी, नईम खान भूरा, इम्तियाज, शाह पीर गेट पर अयाज अहमद एडवोकेट, गुफरान आलम अंसारी, हाजी मेराजुद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, रियाज बाबू कुरैशी, हाजी नूर मोहम्मद सैफी, सनी लोधी, सिद्धांत सिंह जाटव,

हापुड़ अड्डा चौराहे पर आदिल सिद्दीकी, हाजी सरताज कुरैशी, राकेश प्रजापति, गोला कुआं चौराहे पर हाजी आदिल अंसारी, मतीन अंसारी, इशरत अंसारी, प्रह्लाद नगर चौराहे पर विजय राठी, शकील सैफी, सलीम चौधरी, भूमिया के पुल पर संगीता राहुल, इरफान सैफी, लाल सुमेर, ताज मोहम्मद सैफी, हाजी डब्बू चौधरी, चांद अब्बासी ताहिर अब्बासी आदि ने स्वागत किया गया।

अरुण ने लिया मां मंशा देवी का आशीर्वाद

मेरठ: भाजपा के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंक दी। बुधवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो बच्चा पार्क से शुरू हुआ और उसके बाद भारत माता चौक, आबूलेन बाजार, फव्वारा चौक, धानेश्वर चौक, स्वराज पथ, थाना सदर बाजार से होते हुए बिल्वेश्वर मंदिर पर समाप्त हुआ।

बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा, जिसके चलते अरुण गोविल के लिए भीड़ और भी ज्यादा दिखाई दी। रोड शो के दौरान लोगों ने अरुण गोविल को फूल माला पहनाकर और पटका पहनाकर स्वागत किया। महिलाओं ने अरुण गोविल को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। जहां-जहां अरुण गोविल का काफिला गुजरा लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

उपस्थित सभी लोगों ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 2024 का चुनाव देश के लिए बहुत जरूरी है।कुछ ऐसे निर्णय लेने हैं जो देश को 100 साल आगे ले जाएंगे। इसलिए आप भारी मतों से मोदी को एक बार फिर वापस लाए। इसके बाद अरुण गोविल ने मंशा देवी मंदिर के दर्शन किये और मां का आशीर्वाद लिया और अपने लोकसभा प्रचार को समाप्त किया। उन्होंने जीत के लिए मां मंशादेवी से आशीर्वाद मांगा।

02 15

लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जयकरण गुप्ता, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया, संयोजक कमलदत्त शर्मा, विनीत अग्रवाल शारदा, अरुण वशिष्ठ, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

अरुण गोविल का किया स्वागत

बुधवार दोपहर करीब दो बजे मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल का स्वागत नीरज तोमर, अध्यक्ष सर्जीकल मेडिकल डिवाइसिस ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय, प्रतिष्ठान बेगम ब्रिज रोड, खूनी पुल, मेरठ पर किया गया। जिसमें सर्जीकल व्यापारियों ने पुष्प वर्षा व जलपान कराकर उनका स्वागत किया।

उनके साथ अमित तोमर, नितिन गोयल, सौरभ चौहान, मोहित रस्तोगी, प्रताप शर्मा, भारत भूषण, अभिषेक तोमर, सचिन गुप्ता, तुषार तोमर, सोनू, अंकुर शर्मा, कन्हैया लाल व अन्य भारी संख्या में व्यापारी लोग उपस्थित रहे। मेरठ-हापुड़ प्रत्याशी के साथ राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल साथ रहे।

देवव्रत ने किया रोड शो

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री हाजी याकूब कुरैशी के साथ महानगर में रोड शो किया। बसपा का यह कारवां दलित और मुस्लिम बस्तियों से गुजरा। अनेक स्थानों पर बसपा प्रत्याशी और हाजी याकूब का स्वागत किया गया। पीवीएस माल, शास्त्रीनगर स्थित बसपा के चुनाव कार्यालय से दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ रोड शो शाम करीब पांच बजे संपन्न हुआ। इस रोड शो में शामिल रथ में बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के साथ, पूर्व राज्यमंत्री हाजी याकूब कुरैशी, हाजी इमरान याकूब आदि सवार थे। रोड शो में जहां करीब 100 कारें शामिल हुर्इं,

03 17

वहीं 100 से अधिक ई-रिक्शा में सवार लोग भी रोड शो में नजर आए। सबसे आगे सन रूफ खोलकर एक कार की छत पर सवार हाजी याकूब का पुत्र भूरा लोगों से बसपा के हक में वोट डालने की अपील करते हुए चल रहे थे। हुमायूंनगर, फतेहउल्लाहपुर रोड, 60 फुटा रोड, नूरनगर, लिसाड़ी, बीएस पैलेस, अंजुम पैलेस, तारापुरी, रशीद नगर, शकूर नगर, ट्यूबवेल तिराहा, भूमिया का पुल, भगवतपुरा और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ वापस बसपा चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से देवव्रत त्यागी और हाजी याकूब कुरैशी का स्वागत किया। अनेक स्थानों पर हाजी याकूब ने रथ से ऐलान करके लोगों से बसपा के हक में मतदान करने की अपील की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments