Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

कैंटर ने साइकिल सवार युवती को कुचला

  • छात्रा की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, रो-रोकर बुरा हाल

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: मसूरी मार्ग पर काली नदी पुल के पास बुधवार सायं दौराला कोचिंग से घर सरसवा लौट रही साइकिल सवार एक छात्रा को पीछे से आए कैंटर चालक ने कुचल दिया। राहगीरों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को एंबुलेस की मदद से मोदीपुरम अस्पताल भिजवाते हुए कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को को हिरासत ले लिया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा छात्रा को मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और छात्रा के परिजनों को सूचना दी।

सरसवा निवासी किसान राजेंद्र पाल के दो बेटे राहुल, गुड्डू और चार बेटियां सोनम, सोनिया, शालू और रमा है। जमीन कम होने के चलते किसान पत्नी मुनेश और परिवार संग मजदूरी कर बेटियों को पढ़ाई करा रहा है। किसान की सबसे छोटी बेटी रमा मोदीपुरम स्थित विनायक कालेज में बीए की पढ़ाई के साथ दौराला स्थित एक कोचिंग सेंटर पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। छात्रा रमा प्रतिदिन सरसवा से दौराला तक साइकिल से आती थी और कोचिंग के बाद गांव लौटती थी।

बुधवार सायं कोचिंग से घर लौटने के दौरान काली नदी पुल के पास पीछे से आए एक कैंटर के चालक ने छात्रा रमा की साइकिल में टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में घायल छात्रा को पुलिस ने मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दी। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन थाने पहुंचे। थाने पर छात्रा के पिता ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा के पिता, मां और भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा, मौत

मेरठ: थाना क्षेत्र भावनपुर के किला रोड स्थित बाइक सवार थाना क्षेत्र के रुकनपुर निवासी सचिन पुत्र साधुराम बुधवार शाम को कोचिंग से बच्चों को पढ़ाकर लौट रहे थे। इस दौरान सचिन को सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ने सचिन को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटा। सूचना पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए।

सचिन बच्चों को पढ़ाकर घर का पालन पोषण करता था। सचिन के एक 15 साल का पुत्र है और एक पुत्री भी है। सचिन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सचिन के पिता साधुराम भी सरकारी हेड मास्टर के पद पर तैनात थे। जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है। हादसे से सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

टैंकर में जा घुसा बाइक सवार, मौके पर ही मौत

मेरठ: लोहिया नगर पुलिस के मुताबिक जुर्रानपुर फाटक के पास बाइक पर सवार होकर संदीप जा रहा था। संदीप प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। इस दौरान आगे टैंकर चल रहा था। स्पीड से बाइक पर जा रहे संदीप की बाइक टैंकर से पीछे से घुस गई। जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल यातायात पुलिसकर्मी की मदद से कुछ लोग ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही संदीप ने दम तोड़ दिया।

संदीप का मोबाइल यातायात पुलिसकर्मियों ने निकालकर परिजनों को फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। टैंकर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर टैंकर चालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिना नंबर वाली कार की टक्कर से महिला की मौत

फलावदा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवाना-फलावदा मार्ग पर विवाह मंडप के पास बिना नंबर की कार ने बाइक में टक्कर मार दी। गांव नंगला हरेरु में रहने वाला दिनेश पुत्र सुखबीर पत्नी अंजेश को लेकर गत 11 अक्टूबर को गांव से फलावदा की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बताया गया है कि पीछे से आ रही बिना नंबर की एक कार के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

जिससे दिनेश की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल उसे मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान महिला ने गत रात्रि दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसके शव को गांव लाकर दाह संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद घटना के संबंध में बुधवार को थाने पर लिखित सूचना दी। मृतका के पति दिनेश ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img