जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे जागरूकता अभियान को और गति देने के लिए बृहस्पतिवार को प्राथमिक उच्च विद्यालय बिलासपुर में एक विशेष क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘लैंगिक संवेदनशीलता’ रहा, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के दौरान जनपद में लिंगानुपात की वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार लाने के लिए किए जा सकने वाले व्यावहारिक प्रयासों पर गहन चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में लैंगिक समानता की भावना को बढ़ावा देने और बेटियों के अधिकारों के प्रति समुदाय को जागरूक करने में आशा कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की अहम भूमिका है।
यह कार्यक्रम हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन (HEW) के कार्मिकों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। श्रीमती बीना शर्मा एवं श्रीमती सपना जी ने प्रतिभागियों को लैंगिक भेदभाव की चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

