Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकार चालक की गोली मारकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कार चालक की गोली मारकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -
  • चीनी मिल रोड पर गागोर के पास ईख में फेंका शव
  • एसपी ने घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: मंगलवार की रात्रि में क्षेत्र के ऊन चीनी मिल रोड पर गांव गागोर भट्ठे के पास बदमाशों ने स्कर्पियो चालक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। घटना का पता सुबह समय चला जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे।

एसपी ने डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम एवं सर्विलांस टीम को घटनास्थल पर बुलाया। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर अपने साथियों के साथ हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के ऊन-गागोर रोड पर गत रात्रि स्कार्पियो सवार चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का पता बुधवार की सुबह उस समय चला जब गांव के युवक सड़क पर दौड़ करने आए। उन्होंने सड़क किनारे गन्ने के खेत में खड़ी कार को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां पर शव पड़ा मिला।

29 1

पुलिस ने गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया। गाड़ी मालिक गौरव पुत्र रविंद्र निवासी मोहल्ला ब्राह्मणान, कस्बा झिंझाना को फोन पर सूचना दी। जिस पर गाड़ी मालिक घटनास्थल पर पहुंचा। गाड़ी मालिक ने बताया कि मृतक राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार (48) मेरी गाड़ी चलाता था।

मंगलवार की शाम राजकुमार गांव दरगाहपुर में सवारी छोड़ने के लिए गया था। रात्रि करीब 9 बजे उससे फोन पर बातचीत हुई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा कारतूस भी बरामद किया। इसके अलावा गाड़ी में शराब की बोतल एक स्वेटर व नमकीन भी मिली है।

पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने गाड़ी व घटनास्थल का मुआयना कर नमूने लिए हैं। सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तथा डॉग स्क्वॉयड ने मौके पर जांच की। इस संबंध में मृतक के भाई रामकुमार ने प्रदीप उर्फ टीनू पुत्र रामफल गांव दरगाहपुर व रोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ताना पर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ हेतु दबिश दे रही है। एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि घटना के खुलासे हेतु दो टीमों का गठन किया गया है आरोपियों को पकड़ कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

गाड़ी चलाते की गोली मारकर की हत्या

घटना स्थल देखने से प्रतीत होता है कि बदमाशों ने चालक के साथ पहले शराब का सेवन किया उसके बाद चलती कार में ही चालक के सिर में गोली मार दी। कार की रफ्तार कम होने के कारण वह सड़क किनारे गन्ने के खेत में गिर गई। ड्राइवर सीट पर भी काफी खून बिखरा मिला। गाड़ी में खून के छींटे लगे थे। डॉग स्क्वॉयड टीम ने जैसे ही प्रशिक्षित डॉग को स्वेटर सुघांया तो डॉग सड़क पर उत्तर दिशा की तरफ जाकर चौराहे पर एक ट्यूबवेल के पास रुक गया। संभवत वहां से बदमाश किसी वाहन से फरार हुए हैं।

मृतक का भतीजा एक वर्ष से लापता

मृतक के भाई रामकुमार ने बताया कि मेरा पुत्र दुष्यंत (21) वर्ष करीब एक वर्ष से लापता है जिसकी गुमशूदगी भी पुलिस में दर्ज है लेकिन उसका भी आज तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आरोपियों पर पुत्र को लापता करने का आरोप लगाया तथा न्याय की गुहार की।

एक हत्यारोपी भाजपा नेता का भाई!

पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए धड़ाधड़ दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। दूसरा आरोपी एक भाजपा नेता का भाई है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

झिंझाना क्षेत्र में बढ़ा अपराधों का ग्राफ

थाना झिंझाना में अपराध का ग्राफ बढ़ा है 2 दिनों में 2 हत्याओं से क्षेत्र दहल उठा है। गत दिवस गांव पांथुपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी। बुधवार को कार चालक की हत्या कर दी गई हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments