हर कोई कम समय में जल्द से जल्द तरक्की हासिल करने के सपने देखता है। इसके लिए कई बार स्मार्ट वर्क का सहारा लिया जाता है तो कभी-कभी अन्य तरीके भी आजमाने पड़ जाते हैं। लेकिन करियर में आगे बढ़ने की इन कोशिशों के बीच लोग कई बार कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं, जो उनके करियर की राह में बाधा बन जाती हैं।
ऑफिस में आपका व्यवहार कैसा है, इसका आपकी करियर ग्रोथ पर काफी इंपैक्ट पड़ता है। काफी मेहनत करने के बावजूद भी अगर आप करियर में तरक्की हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप कहीं न कहीं तो कोई गलती जरूर कर रहे हैं। आमतौर पर हमारा इन गलतियों की तरफ ध्यान नहीं जा पाता है लेकिन ये हमारे करियर के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो जाती है।
ऑफिस में राजनीति करना
ऑफिस में राजनीति करने से हमेशा बचना चाहिए। यहां राजनीति यानी ऑफिस पॉलिटिक्स का मतलब है- ऑफिस में विवाद भड़काना, अपने कलीग्स को नीचा दिखाना, अफवाहें फैलाना आदि। हो सकता है कि शुरुआत में ये चीजें किसी की नजर में न आएं, लेकिन एक न एक दिन सबको पता चल जाता है कि इन सबके पीछे आखिर कौन है। अगर आप भी ऐसी राजनीति करने में विश्वास रखते हैं तो समझ लें कि आप करियर को शुरू होने से पहले ही खत्म कर रहे हैं।
बॉस से बड़े और झूठे वादे करना
कभी भी अपने क्लाइंट या बॉस से काम से जुड़ा ऐसा कोई प्रॉमिस न करें, जिसे आप पूरा न कर सकें। अगर आपको किसी काम के लिए डेडलाइन डिसाइड करनी है तो सब सोच-समझकर ही डेडलाइन बताएं। बॉस की नजरों में अच्छा बनने के चक्कर में ऐसी डेडलाइन न बताएं, जिसे पूरा करना मुश्किल हो।
बदलती टेक्नोलॉजी को न अपनाना
आज के दौर में चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं। हर रोज एक नई टेक्नोलॉजी आ जाती है। अगर आप लगातार सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इन बदलावों के हिसाब से खुद को ढालना सीख लें। हर वह चीज सीख लें, जो आपके करियर के लिए जरूरी है। इसके अलावा व्यावहारिक तौर पर भी खुद में कुछ बदलाव लाएं। अपनी सोच को भी वक्त के साथ बदलना जरूरी है।