Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

करियर वही जो दिल को भाये…

इक्कीसवीं सदी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में फास्ट एडवांसमेंट के साथ दुनिया भर में करियर चॉइस और जॉब्स प्रेफरेंस में काफी अहम बदलाव आए हैं। इनमें कुछ करियर विकल्प ऐसे भी हैं जिनका भविष्य आने वाले कल के गर्भ में छुपा हुआ है।

करियर के ये सभी विकल्प अतिआधुनिक विकल्प हैं जो आने वाले दशकों में युवाओं के दिल में एक क्रेज के रूप में अपनी जगह बना लेंगे।

वर्चुअल रियलिटी हैबिटैट डिजाइनर

वर्चुअल रियलिटी के अंतर्गत एक ऐसे एनवायरनमेंट को क्रिएट करना होता है जिसके कारण वे रियलिटी का ऐहसास देते हैं। इसके अंतर्गत किसी एंटरटेनमेंट की घटनाओं के लिए वीआर गैलरी का निर्माण करना, किसी ऐतिहासिक महत्व के स्थल का डिजाइन तैयार करना शामिल हो सकता है।

उदाहरण के लिए पायलट को ट्रेनिंग देने के लिए वर्चुअल एअरपोर्ट का डिजाइन तैयार करने का काम एक इंपोर्टेन्ट करियर और एम्प्लॉयमेंट ओपोर्च्युनिटी का साधन बन सकता है।

स्पेस टूअर गाइड

स्पेस साइंस में कंसिस्टेंट रिसर्च के कारण स्पेस में यात्रा का सपना अब सपना नहीं रह गया है। आने वाले वर्षों में स्पेस में ट्रेवल एक कॉमर्स के रूप में विकसित होने वाला है। स्पेस टूअर गाइड स्पेस में ट्रेवल करने वाले लोगों को स्पेस ट्रेवलिंग के बारे में अनिवार्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा। स्पेस साइंस में फास्ट डेवलपमेंट के कारण आनेवाले वर्षों में स्पेस गाइड का प्रोफेशन एक अत्यंत लाभप्रद करियर बन सकता है।

ह्यूमन बॉडी डिजाइनर

ह्यूमन बॉडी डिजाइनिंग बायो-इंजीनियरिंग का एक लेटेस्ट डोमेन है, जिसके अंतर्गत क्षतिग्रस्त और रोगग्रसित कोशिकाओं और शरीर के हिस्सों को फिर से निर्मित किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के कारण आने वाले दिनों में किसी गंभीर बीमारी के कारण शरीर को पहुंचने वाले नुकसान से मानव की रक्षा की जा सकती है।

इतना ही नहीं एक ह्यूमन बॉडी डिजाइनर बायो-इंजीनियरिंग के को-आर्डिनेशन से मानवीय अंगों का निर्माण कर सकता है जिसके फलस्वरूप फैशनेबल मानव शरीर के निर्माण की फंतासी के सपने को सच किया जा सकता है

फिटनेस ट्रेनर

फिटनेस ट्रेनर अपने क्लाइंट्स के व्यक्तिगत स्वास्थ्य और फिटनेस के साथ-साथ उनके हेल्थ प्रोब्लेम्स के अन्य इश्यूज का भी ध्यान रखते हैं। अपने फिगर को लेकर कांशस मॉडर्न और आने वाली जनरेशन के लिए फिटनेस ट्रेनर की डिमांड में वृद्धि से इंकार नहीं किया जा सकता है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी

यदि प्रकृति और इसके खूबसूरत दृश्य आपको लुभाते हैं और उनके फोटोग्राफी में आप एक्सपर्ट हैं तो आप एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के रूप में अपने लिए एक अच्छे करियर का चुनाव कर सकते हैं। डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक, एनिमल प्लेनेट इत्यादि वाइल्ड लाइफ शोज और टेलीविजन चैनल्स में ऐसे फोटोग्रफेर्स के बढ़ते डिमांड के कारण भविष्य का एक शानदार प्रोफेशन बन सकता है।

फूड क्रिटिक्स

फूड क्रिटिक साहित्य या सिनेमा के समालोचक जैसा ही काम करता है। यदि कोई व्यक्ति लजीज भोजन का शौकीन है तो वह एक अच्छा फूड क्रिटिक बन सकता है। बस जरूरत इस बात की है कि आपको अपने फेवरिट फूड के टेस्ट के फीलिंग्स को शब्दों में एक्सप्रेस करना आना चाहिए। इससे आप मैगजीन्स और न्यूज पेपर्स में एक फूड क्रिटिक के रूप में अपने करियर को संवार सकते हैं।

हेयर स्टाइलिस्ट

आप सभी ने जावेद हबीब, सपना भवनानी और अधुना अख्तर का नाम अवश्य सुना होगा। बॉलीवुड में फिल्मी कलाकारों के इन मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट्स ने टीनएजर्स में लेटेस्ट हेयर स्टाइल के फैशन का क्रेज ला दिया है। यदि आप आज के युवा के हेयर स्टाइल के ट्रेंड के बारे में अपडेटेड रहते हैं तो आप अपने लिए एक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में एक लुक्रेटिव करियर का चूज कर सकते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मेनेजर के रूप में एक प्रोफेशनल विभिन्न महत्वपूर्ण सोशल और पारिवारिक पार्टियों का मैनेजमेंट करता है। होटल मैनेजमेंट के ग्रेजुएट और इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा होल्डर्स इवेंट मेनेजर के रूप में एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

एथिकल हैकिंग

दैनिक जीवन में इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के कारण डाटा की चोरी, ईमेल हैकिंग, बैंकिंग फ्रौड्स और अन्य प्रकार के साइबर क्राइम्स की घटनाएँ भी बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं क ऐसी स्थिति में आनेवाले वर्षों में एथिकल हैकिंग का क्षेत्र एम्प्लॉयमेंट के लिहाज से बड़ी संभावनाओं से भरा हुआ है।

क्रिएटिव राइटिंग

क्रिएटिव राइटिंग के लिए इमेजिनेशन और इनोवेशन की जरूरत होती है। मन के भाव को जो व्यक्ति दिल छू लेनेवाले शब्दों में उतार दे वही एक अच्छा क्रिएटिव राइटर बन सकता है। प्रिंट मीडिया से लेकर टेलीविजन उद्योग में क्रिएटिव राइटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऑटोबायोग्राफी के अतिरिक्त बायोग्राफी के लिए भी एक क्रिएटिव राइटर का अपॉइंटमेंट किया जाता है और इस दृष्टिकोण से क्रिएटिव राइटिंग एक प्रतिष्ठित करियर आप्शन साबित हो सकता है।

वीडियो और रेडियो जॉकी

यदि आपकी आवाज में जादू है, आप सुरीला गा सकते हैं और म्यूजिक के बजने के साथ ही आपके पैर थिरकने लगते हैं तो वीडियो या रेडियो जॉकी के रूप में आप एक लुक्रेटिव करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

टी टेस्टर

भारत में चाय आतिथ्य सत्कार का एक अभिन्न अंग है, किंतु एक अच्छे टेस्ट और फ्लेवर वाले चाय का चयन आसान काम नहीं होता है। टी टेस्टर के रूप में एक प्रोफेशनल चाय के विभिन्न ब्रांड्स में फ्लेवर और स्वाद का चयन करते हैं और इस प्रकार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक प्रोमिजिंग करियर की शुरूआत कर सकते हैं।

इमेज कंसलटेंट

भीड़ से अलग सुंदर और स्मार्ट दिखने के आज के युग में हर कोई अपनी खास इमेज बनाने के लिए लाखों नुस्खें अपनाते हैं। वार्डरोब के सिलेक्शन से लेकर मेक-अप और हेयर स्टाइल से लेकर फुटवियर तक के चयन में एक इमेज कंसलटेंट अपने कस्टमर को औरों से अलग दिखने के लिए प्रोफेशनल सलाह देते हैं।

सिनेमा उद्योग से लेकर कॉरपोरेट जगत तक में खुद को स्पेशल बनाने के लिए लोग इमेज कंसलटेंट की सर्विस लेते हैं। इस पर्सपेक्टिव से इमेज कंसलटेंट के रूप में करियर एक अच्छा चॉइस हो सकता है

                                                                                                -एसपी शर्मा             


SAMVAD 5

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img