Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

सभासद पर पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्द प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज

  • विवादित बोल का वीडियो वायरल होने के बाद रडार पर आए रंधावा
  • भाजपा नेता की तहरीर पर नपा सभासद रंधावा सिंह को किया नामजद

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: नगर पालिका के सभासद व किसान नेता रंधावा सिंह को एक सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करना भारी पड़ गया।

सभासद के विवादित बोल का वीडियो वायरल होने के बाद वे प्रशासन व स्थानीय अभिसूचना इकाई के रडार परआ गए वहीं मोदी के लिए अपमानजवक शब्दों के प्रयोग के बाद भाजपा नजीबाबाद इकाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रंधावा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन व सपा नेता मोअज्जम खां ने अपने आवास पर मौहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को शासन द्वारा अधिग्रहण करने के विरोध में 24 जनवरी को भाजपा के अलावा सभी राजनैतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें सभासद रंधावा सिंह भी मौजूद रहे।

उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के लिए टिप्पणी करते हुए कह डाला मोदी तुम्हारे बाप का पता नहीं है ..इस अभद्र टिप्प्णी व विवादित बोल पर पुलिस ने राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लाछंन लगाने व इससे भिन्न वर्गो में शत्रुता, घृणा पैदा होने को देखते हुए रंधावा सिंह निवासी कटरा चेतराम पर पुलिस ने धारा 153(ख)/505 भादिव के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना जाब्तागंज चौकी प्रभारी अजय कुमार को सौंपी गई है। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: संघर्ष में घायल डूंगरावली के पूर्व प्रधान की उपचार के दौरान मौत

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरावली...

Bijnor News: मंडावली में चोरों के हौसले बुलंद विद्युत पोल से तार चोरी

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: मंडावली थाना क्षेत्र में लगातार हो...

Meerut News: सर्किल रेट बढ़ोत्तरी यानी सरकारी खजाने पर भी बढेगा बोझ

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: इन दिनों सर्किल रेट को लेकर...
spot_imgspot_img