Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

Meerut News: युवती को तमंचे से आतंकित कर ले जाने में दो मुस्लिम युवकों पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/लावड़: इंचौली थाना क्षेत्र के गांव देदवा की युवती द्वारा एक दिन पहले पिता पर अधेड़ से रुपये लेकर जबरन उससे शादी कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी से शिकयत के कुछ घंटे बाद मामले में नया मोड आया गया। पीड़ित पिता ने इंचौली थाने पर गांव के ही विशेष संप्रदाय के दो युवकों पर तमंचे से आतंकित करते हुए बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसको नारी निकेतन भेज दिया गया।

बीते मंगलवार को गांव देदवा निवासी लड़की तरु ने अधिवक्ता के साथ एसएसपी से पिता गुलबीर की शिकायत की थी। लड़की का आरोप था कि उसका पिता उसकी शादी एक बूढ़े व्यक्ति से करना चाहता है। इस बूढ़े व्यक्ति ने पिता को शादी कराने पर रुपये देने का लालच दिया है। गत 23 जून को शादी का पता चलने पर उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुई जान से मारने का प्रयास किया। आरोप था कि उसके पिता के दो बदमाशों से संबंध हैं, जिनके नाम पर पिता गुलबीर उसको धमकी दे रहा है। तरु का कहना था कि वह बालिग है और 12वीं में पढ़ रही है। साथ ही, आगे भी पढ़ना चाहती है। तरु ने घर वापस जाने से इनकार करते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इस मामले में कुछ ही घंटे में नया मोड आ गया। बीते सोमवार रात करीब 11.30 बजे गुलबीर ने इंचौली थाने पर दो युवकों शाबाज पुत्र मेहरबान तथा मूसा पुत्र रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गुलबीर ने आरोप लगाए कि वह खेत पर कार्य करने गया था और बड़ी बेटी घर पर सफाई कर रही थी। इस दौरान शाबाज व मेहरबान उसके घर पहुंचे और बड़ी बेटी को तमंचा दिखाते हुए छोटी बेटी तरु को ले गए। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही युवती को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती के 161 के बयान दर्ज किए। उसके बाद उसको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसको नारी निकेतन भेज दिया गया। आज युवती के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, तमंचा बरामद

गांव देदुवा में हिंदू युवती को मुस्लिम युवकों के द्वारा तमंचे के बल ले जाने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जिस पर पुलिस ने शाबाज और मूसा पर मुकदमा दर्ज होते ही उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें देनी प्रारंभ कर दी। इसके बाद शाबाज व मूसा को बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को आरोपियों से तलाशी में तमंचा भी बरामद हुआ है।

देदवा गांव में तनाव

लावड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव देदवा में गांव के ही मुस्लिम युवकों के द्वारा हिंदू युवती को भगा ले जाने के बाद से तनाव व्याप्त हो गया। देदवा में मुस्लिमों की आबादी करीब एक हजार के करीब है। हिंदू बहुसंख्यक हैं। ऐसे में गांव की हिंदू युवती को मुस्लिम युवकों के द्वारा तमंचे से आतंकित कर ले जाने बाद से गांव में दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थित बनी हुई है। पुलिस मामले पर बराबर निगाह रखी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img