Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

सीबीआई खोल सकती है भ्रष्टाचार, होगी गिरफ्तारी

  • सीबीआई टीम ने इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों से की बेहद गोपनीय पूछताछ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड आॅफिस में दूसरे दिन भी केन्द्रीय जांच ब्लूरो(सीबीआई) की टीम ने डेरा डाले रखा। सीबीआई टीम ने इंजीनियरिंग विभाग के कुछ अफसरों से पूछताछ की। पूछताछ बेहद गोपनीय रही, जिसमें क्या रहा? कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना अवश्य है कि सीबीआई की टीम बड़े भ्रष्टाचार की फाइल को लेकर जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही हैं। सीबीआई के पास कैंट बोर्ड आॅफिस की शिकायत पहुंची थी, जिसको आधार बनाते हुए सीबीआई टीम जांच पड़ताल कर रही हैं।

सुबह दस बजे सीबीआई की टीम ने कैंट बोर्ड आॅफिस में दूसरे दिन एंट्री की। टीम के चार सदस्य सीईओ के आॅफिस में बैठे, वहीं पर एक-एक बिन्दु को लेकर बड़े बाबू जयपाल तोमर से फाइलें मंगवाई गयी। एक-एक फाइलों को लेकर फिर संबंधित क्लर्क और अधिकारी से बुलाकर पूछताछ की गई। सीबीआई के दूसरे दिन कैंट बोर्ड आॅफिस आते ही अफसरों को पसीने छूट गए। अवश्य ही कोई बड़ा मामला है, जिसको लेकर सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही हैं।

हालांकि पहले दिन तो यहीं बताया गया कि 22-बी और डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के टेंडर में अनियमितता को लेकर सीबीआई टीम छानबीन कर रही हैं। उसी से संबंधित फाइल को मंगाया गया था। हालांकि दूसरे दिन इंजीनियरों को बुलाकर करीब दो घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान सीबीआई ने तमाम कर्मचारियों के मोबाइल स्वीच आॅफ कराकर अपने कब्जे में ले लिये थे। इसकी कोई सूचना आॅफिस से बाहर नहीं जानी चाहिए।

11 29

दोपहर लंच में भी कर्मचारी आॅफिस से बाहर नहीं गए तथा आॅफिस में जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया, वहीं टीम के सामने पेश हुए। संबंधित फाइल भी उपलब्ध कराई गयी। सेन्ट्री आॅफिसर, इंजीनियरिंग विंग और टैक्स विभाग से किसी की गिरफ्तारी भी हो सकती हैं। इनसे संबंधित कड़ी एक-दूसरे से जुड़ती दिखाई दे रही हैं। कैंट बोर्ड के कर्मचारी आपस में गुप्तगू तो कर रहे हैं,

लेकिन आॅफिस के बाहर के किसी भी व्यक्ति से इसको लेकर बात नहीं कर रहे हैं। कुछ तो है, जिसे कैंट बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी छुपा रहे हैं। सीबीआई की दस्तक से कैंट आॅफिस में हड़कंप मचा हुआ हैं। अवश्य ही सीबीआई किसी बड़े मिशन में लगी हैं। बड़ा भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ सकता हैं। इसी को लेकर कैंट आॅफिस कर्मचारी घबराये हुए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img