Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

सीबीएसई तैयार कर रहा है प्रश्न बैंक

  • गत वर्ष बोर्ड ने दीक्षा एप पर 10वीं के सभी विषयों के अभ्यास के लिए प्रश्नों का बैंक किया था जारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रश्न बैंक तैयार करना शुरू कर दिया है, जो शिक्षकों के लिए काफी मददगार होगा। शिक्षक इसके माध्यम से बच्चों को अभ्यास कराने के साथ साथ उनकी विषय के बारे में जानकारी को भी परख सकेंगे। बता दें कि पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड ने दीक्षा एप पर दसवीं के सभी विषयों के अभ्यास के लिए प्रश्नों का बैंक तैयार किया था।

यह प्रश्न बैंक शिक्षक और स्टूडेंट्स दोनों के लिए सहायक होगा और नए पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने में मदद करेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया है। इसके साथ ही इससे शिक्षकों को भी व्यक्तिगत रुप से अपने प्रश्न बैंक तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से सैंपल पेपर पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न व उनके उत्तर भी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अन्य विषयों के भी प्रश्न बैंक उपलब्ध हो जाएंगे। खास बात यह है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे बच्चे प्रैक्टिस कर रचनात्मक तरीके से अपना कौशल बढ़ा सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img