- नहीं बढ़ रही पंजीकरण की रफ्तार, 15 को बंद हो जाएगा पोर्टल
- 25 से को जारी हो सकती है विवि की पहली मेरिट
- कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार कम हो रहे है पंजीयन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोविड-19 का असर चौधरी चरण सिंह से संबंधित कॉलेजों के पंजीकरण पर साफ दिख रहा है। विवि से संबंधित कॉलेजों में स्नातक और परस्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण की रफ्तार नहीं बढ़ रही हैं, जबकि विवि प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि 15 सितंबर से पंजीकरण के लिए खोला गया पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
25 सितंबर को विवि की ओर से पहली मेरिट जारी की जा सकती है। इसकी के साथ ही सीसीएसयू कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवि प्रवेश प्रकिया को भी आनलाइन करने की तैयारी में जुट गया हैं, जिसके निर्देश पहली मेरिट जारी करने के साथ ही दिए जाएंगे।
इसके तहत छात्रों को प्रवेश फार्म आनलाइन जमा कर अपने प्रमाणपत्र भी आनलाइन ही देने होंगे। जिनका वेरीफिकेशन कॉलेज करेंगे। सूत्रों की माने तो इसको लेकर जल्द ही विवि कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होने जा रही है।
बता दें कि यूजी में करीब डेढ़ लाख सीटें है और पीजी पाठ्यक्रमों में 50 हजार से अधिक। इन सीटों के लिए अभी तक केवल एक लाख से अधिक पंजीयन ही हो सकें है।
गत वर्ष यूजी और पीजी में मिलाकर 60 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। विवि और कॉलेज की ओर से पंजीयन को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से पंजीयन नहीं बढ़ पा रहे है। अब विवि पंजीकरण पोर्टल को बंद कर मेरिट जारी करने की तैयारी कर रहा है।
विवि प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला का कहना है कि जल्द ही यूजी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। ऐसे में कम पंजीकरण होने से सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। वहीं सीसीएसयू में भी कई आॅनर्स कोर्स संचालित है,जिनके लिए अभ्यर्थी पंजीकरण भी करा रहे है।
पंजीकरण की स्थिति
- बीए आनर्स 40
- इकोनॉमिक्स और बीबीए कैंपस 135
- बीए एलएलबी 4,543
- बीए 1,51,222
- बीबीए 4,203
- बीकॉम 44377
- बीकॉम एलएलबी 403