Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू का देश के साथ विदेशों में भी बज रहा डंका

सीसीएसयू का देश के साथ विदेशों में भी बज रहा डंका

- Advertisement -
  • विवि ए प्लस-प्लस ग्रेड लेने के बाद रोज नित गढ़ रहा नए आयाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कहते हैं बच्चों के लिए या तो घर या फिर शिक्षा का मंदिर दो ही ऐसे स्थान होते हैं। जहां वह अपने जीवन का सबसे अधिक समय व्यतीत करते हैं। आज हम बात कर रहे हैं चौधरी चरण सिंह विवि की जो इस समय विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की सूझबूझ के चलते नित नए आयाम गढ़ने में लगा हुआ है। सीसीएसयू को लंबे समय बात महिला कुलपति का तोहफा मिला था, जिसका लाभ भी विवि को काफी मिला है।

क्योंकि विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के अथक प्रयासों व उनके द्वारा विवि शिक्षकों व कर्मचारियों को नई राह दिखाने से आज विवि ए प्लस-प्लस ग्रेड हासिल करने के साथ ही देश-विदेश तक अपना डंका बजा रहा है। ए प्लस-प्लस के साथ विवि राज्य में दूसरा विश्वविद्यालय है। जिसका सीजीपीए 3.65 है। वहीं, विवि में तीन वर्षीय एलएलबी पाठयक्रम की शुरुआत भी हो चुकी है।

बता दें कि विवि पेटेंट के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर और देश में चौथे स्थान पर रहा है। देशभर में सरकारी विवि में कोलकाता विवि को बीते तीन वर्ष की अवधि में सर्वाधिक 40 पेटेंट अवार्ड हुए हैं। 27 पेटेंट हासिल कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया देशभर में दूसरे, आचार्य नागार्जुन विवि गुंटूर 16 पेटेंट के साथ तीसरे नंबर पर रही है। जेएनयू, हैदराबाद विवि, मद्रास विवि और सीसीएसयू को 15-15 पेटेंट मिले हैं। ये विवि संयुक्त रूप से देश में चौथे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश राज्य विवि में सीसीएसयू पेटेंट पाने में पहले नंबर पर है, जोकि विवि के लिए गर्व की बात है।

यूपी में पेटेंट फाइल करने में सीसीएसयू पहले स्थान पर

17 16

एजेंसी एवं पत्रिका की सर्वाधिक पेटेंट फाइल करने वाले सरकारी विवि सूची में यूपी से कोई विवि नहीं है। तीन वर्ष की अवधि में ही सर्वाधिक 114 पेटेंट फाइल करके जामिया मिल्लिया विवि पहले नंबर पर रही है। 111 पेटेंट के साथ कोलकाता विवि दूसरे, 99 पेटेंट से उसमानिया विवि तीसरे, आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटूर 76 पेटेंट के साथ चौथे और 46 पेटेंट फाइल करते हुए श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम तिरुपति पांचवें नंबर पर रही है। सरकारी विवि में ही इसी अवधि में सर्वधिक पेटेंट प्रकाशित करने में जामिया मिल्लिया 106, उस्मानिया विवि 99, आचार्य नागार्जुन विवि गुंटूर 76, कोलकाता विवि 65 और श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम तिरुपति 49 पेटेंट प्रकाशन के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चौथे एवं पांचवें नंबर है।

रोजगार के नए आयाम खोलेगा ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स

मेरठ में फैशन की बात की जाए तो चाहे आर्टिफिशियल ज्वेलरी हो या फिर सोने-चांदी के आभूषणों हर कोई बेहतर डिजाइन चाहता हैं, मेरठ सोने-चांदी की ज्वेलरी का हब भी कहलाता है। जिसको ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2023-24 से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स शुरूकिया है।

इतना ही नहीं इसके लिए पंजीकरण भी विवि स्तर पर शुरू कर दिए गए है। विवि की ओर से इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य था सराफा बाजार को एक नई दिशा देना। इतना ही नहीं इससे छात्राओं को भी अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी।

विवि के लिए ये भी रही है बड़ी उपलब्धि

  • योग विज्ञान विभाग की शुरुआत, विभाग में पंचकर्म, मेडीटेशन सेंटर, आनंदम और चैतन्य की शुरुआत
  • विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती
  • जेवर कॉलेज की शुरुआत, शिक्षकों की भर्ती
  • लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को मिला
  • कम्यूनिटी रेडियो की होगी शुरुआत, मिला लाइसेंस
  • एससीआरआईईटी में एमटेक की शुरुआत
  • जल्द होगी ओपन डिस्टेंस लर्निंग की शुरुआत
  • स्टार्टआप सैल की शुरुआत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments