Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

सीमेंट व्यापारी की हत्या का खुलासा नहीं होने से बढ़ा आक्रोश

  • सीमेंट व्यापारी की हत्या के खुलासे के लिये पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम
  • तहसील में सपा व सर्वसमाज के लोगों ने दिया धरना

जनवाणी ब्यूरो |

बड़ौत: सीमेंट व्यापारी की हत्या का खुलासा ना होने से गुस्साए सर्वसमाज के लोगों ने तहसील में धरना दिया। साथ ही पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए घटना का खुलासा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

विदित रहे कि 9 अक्तूबर को बड़ौत के बिनोली रोड पर सीमेंट व्यापारी प्रदीप आत्रेय की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को 13 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

इस बात से क्षुब्ध होकर सर्व समाज के लोगों ने न्याय मंच के बैनर तले तहसील में धरना दिया। इस धरने में हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, सपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इन सभी का कहना था कि घटना का खुलासा 13 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं किया जा सका है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो जाते है।

धरनारत लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की। तीन दिन बाद सड़क जाम कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च भी निकालने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान मनु तिवारी, हरेंद्र शर्मा, सपा नेता अनुज पंवार, पंकज शर्मा, मधुसूदन शास्त्री, नितिन जैन, पवन प्रजापत, भोला, घनश्याम शर्मा, संदीप, रविदत्त शर्मा, मनीष गर्ग, आदित्य भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, नितिन गोस्वामी, पुनीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img