Tuesday, October 22, 2024
- Advertisement -

25 साल में पहले बार नहीं सजेगा सेंट्रल मार्केट का बाजार

  • व्यापारियों की आपसी फूट से बूझी सेंट्रल मार्केट के मेले की रौनक
  • दो गुटों में बंटे हुए हैं शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट के 700 व्यापारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की आपसी गुट बाजी से दीपावली व धनतेरस पर शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट नहीं सजाया जाएगा। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ कार्यकारी अध्यक्ष किशोर वाधवा का कहना है कि इस बार शास्त्री नगर सेक्टर छह चौराहा पुलिस चौकी सेंट्रल मार्केट से नीशू ट्रेवेल्स सेक्टर दो तक बाजार को सजाया नहीं जाएगा, लेकिन व्यापारी अपनी दुकान के सामने लाइटिंग की व्यवस्था करेंगे। वहीं, दूसरे गुट के मेन सेंट्रल मार्केट अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सेक्टर-2 सुमित नर्सिंग होम के पास से गुप्ता कॉम्प्लेक्स तक मार्केट को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया जाएगा।

शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में 700 से ज्यादा दुकानें, शोरूम व आफिस है। बाजार में व्यापारी दो गुटों में बंटा हुआ है। सेक्टर छह चौराहा नौचंदी पुलिस चौकी से लेकर नीशू ट्रेवेल्स सेक्टर दो तक किशोर वाधवा सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष है। इस व्यापार संघ में करीब 400 के करीब मेंबर है। इसके साथ सेक्टर दो सेंट्रल मार्केट से गुप्ता कॉम्प्लेक्स तक कैलाश डेरी संचालक जितेंद्र अग्रवाल मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष है। इस व्यापार संघ में करीब साढ़े तीन सौ के करीब सदस्य है।

सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर वाधवा का कहना है कि इस बार दीपावली पर्व को लेकर लगने वाले मेला सेंट्रल मार्केट के बाजार नहीं सजाया जाएगा। मेन सेंट्रल मार्केट अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उनके क्षेत्र में दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुमित नर्सिंग होम के पास से सेक्टर दो शास्त्री नगर से गुप्ता कॉम्म्लेक्स तक लगाया जाएगा।

28 अक्टूबर को होगा ट्रायल

जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि 28 अक्टूबर को मेले का ट्रायल किया जाएगा। इसके साथ 29 अक्टूबर को मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ यह मेला 30, 31 और 1 नवंबर तक चलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शराब, शबाब और जुआ, होटल हारमनी पर पुलिस का छापा

शहर के अमीर घरों के बिगड़ैलों का लगा...

दिल्ली ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा

कर्नल सीके नॉयडू ट्रॉफी : यूपी ने सात...

‘गुलमर्ग’ भी टूटने लगा, बंद हो गए शहर के 20 सिनेमाघर

125 साल पुराना है शहर के सिंगल स्क्रीन...

गेल गैस कंपनी के कर्मचारी बन ठगों ने खाते से उड़ाए 8.37 लाख

लिंक भेजकर कराई थी एप्लीकेशन डाउनलोड फोन हैक...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here