नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल रेलवे यानि मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट-1961 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न ट्रेडों में एक्ट अपरेंटिस के पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की है।
मध्य रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए पात्र भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के तहत 2409 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी 2023 के लिए मध्य रेलवे आरआरसी की अधिकृत वेबसाइट www.rrccr.com के माध्यम से 29 अगस्त 2023 से 28 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
- सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस जॉब्स के लिए शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 शिक्षा प्रणाली के अधीन 10वीं या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- आयु सीमा (29 अगस्त 2023 को) : उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 साल होनी चाहिए।
- राष्ट्रीयता : भारतीय।
- RRCCR चयन प्रक्रिया : इस मध्य रेलवे प्रशिक्षु भर्ती 2023 में अप्रेंटिस पदों पर प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन मेरिट पर आधारित होगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवदेकों का निर्धारित आवेदन शुल्क (₹ 100/-) का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) माध्यम से करना होगा।
मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 हेतु मध्य रेलवे आरआरसी www.rrccr.com के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।