जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: जिला ग्राम्य विकास संस्थान पर एनआरएलएम के अंतर्गत आयोजित छः दिवसीय सीनियर आंतरिक सामुदायिक सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण के समापन पर जिला का आज समापन वरिष्ठ प्रशिक्षक अमित नारंग एवम राज्य रिसोर्सेज पर्सन कामिनी साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।
बुधवार को सम्पन्न हुए छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विकास खंड नजीबाबाद में गठित समूहों की 5O महिला पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वरिष्ठ प्रशिक्षक ने कहा कि सभी प्रतिभागी लगन,मेहनत व ईमानदारी से काम करें।
उन्होंने बताया कि सीनियर आईसीपीआर का कार्य बहुत अधिक मह्त्वपूर्ण है साथ ही पंच सूत्र के बारे में भी अवगत कराया। ट्रेनिंग के मध्य में सभी प्रतिभागियों को शीतल राज सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड हल्दौर के गांव पीलाना व सिसौना में क्षेत्र भ्रमण के लिए ले जाया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी आईसीआरपी प्रतिभागियों को निकट के जनपद में ग्राम संगठन गठन हेतु तीन तीन के समुह में अलग अलग ब्लॉक/गांव में भेजा जायेगा जिसका इन्हें एक निश्चित मानदेय विभाग की ओर से मिलेगा। प्रशिक्षण में रजीत सिंह, साधना, रेखा रानी द्वारा सम्बंधित विषयों की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में अनूप सिंह, अमित नारंग, धर्मेन्द्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।