- बारिश के चलते बदला-बदला रहा मौसम
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: बारिश के चलते मौसम लगातार बदल रहा है। दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है और रात में भी मौसम में काफी नमी आ गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने आगामी तीन दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार है। पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम बदला हुआ है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के चलते दिनभर मौसम खुशनुमा बना हुआ है। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला सुबह से लेकर शाम तक कई बार दिन में बारिश हुई तो कई बार हल्की धूप भी खिली। शाम के समय फिर से आसमान पर काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते मौसम बदल गया।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। जबकि अधिकतम आर्द्रता 97 और न्यूनतम 83 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश 14.4 मिमी रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आज भी अच्छी बारिश होने के आसार है। आगामी तीन दिन तक अच्छी से मध्यम बारिश होने से मौसम बदलेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी। मानसून का असर अभी बना हुआ है। जिसके चलते अच्छी बारिश से वेस्ट यूपी में फिर से मौसम बदलेगा।