Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

चांदरात: रौनक-ए-बहार, बाजार भी गुलजार

  • ईद की पूर्व संध्या पर रही बाजारों में भारी भीड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ईद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर के बाजारोें में खूब रौनक रही। रात भर लोग बाजारों में ईद की खरीदारी में व्यस्त दिखे। विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में आकर्षक सजावट की गई हैं। खैरनगर बाजार से लेकर वैली बाजार, मीना बाजार, लालकुर्ती बाजार, भगत सिंह मार्केट व सेंट्रल मार्केट में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। हलवाइयों की दुकानों से लेकर दूध की डेरियों पर भारी भीड़ जुटी रही।

  • खैरनगर बाजार: खैर नगर की जूता मार्केट में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। यहां जूतों की दर्जनों दुकानें हैं। सभी दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा रहा। ईद पर नमाज के समय कुर्ता पायजामा के साथ पहनी जाने वाली ‘सलीम शाही’ जूती की खासी डिमांड रही। इसके अलावा बच्चों व महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ जूता मार्केट में देर रात तक जमी रही।
  • वैली बाजार: वैली बाजार शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। यहां पर जूतों व कपड़ों के अलावा अन्य डेकोरेटिव सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। वैली बाजार में पिछले लगभग 40 सालों से बच्चोें के कपड़ों का कारोबार करने वाले अब्दुल वहाब ने बताया कि दुकानदारी पिछले तीन साल के मुकाबले काफी बेहतर रही।
  • मीना बाजार: यह बाजार ईद के समय सबसे ज्यादा व्यस्त बाजारों में से एक है। चांदरात के मद्देनजर घंटाघर से केसरगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। शाम के समय यहां बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित कर दिया गया। इसके बावजूद खरीदारों की भारी भीड़ के चलते यहां जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को व्यवस्थाएं संभालनी पड़ी।
  • भगत सिंह मार्केट: हापुड़ स्टैण्ड चौराहे के पास स्थित भगत सिंह मार्केट में लोगों ने ईद की जमकर खरीदारी की। यहां भी पुलिस ने भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा था। यहां मेवे की दुकानों से लेकर कपड़ों, जूतों और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली। पुलिस को यहां ट्रैफिक कंट्रोल करने में मशक्कत करनी पड़ी।
  • लालकुर्ती: बेगमपुल के पास स्थित लालकुर्ती पैठ एरिया में तो पिछले कई दिनों से महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को तो यहां तिल रखने तक की जगह नहीं थी। यहां कपड़ों की मुख्य मार्केट है और इसके अलावा बच्चों व महिलाओं के जूतों की विभिन्न रेंज हैं। इसके चलते यहां पूरे दिन खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली।

दीदार-ए-चांद, ईद आज

ईद उल फितर का चांद शुक्रवार को नजर आ गया। शनिवार (आज) को देश भर में ईद की खुशियां मनाई जाएंगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को जुमा अलविदा के साथ साथ ईद की चांद रात के चलते ईद की खुशियां दुगनी हो गर्इं।

16 26

मगरिब की नमाज के बाद गुदड़ी बाजार स्थित ऊंची मस्जिद में रुयत-ए-हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शहर काजी प्रो. जैनुस साजेदीन ने की। मगरिब की नमाज के बाद सबसे पहले चांद देखने की कोशिश की गई। आसमान चूंकि साफ था तो चांद का दीदार भी हो गया। इसके चलते न तो किसी की गवाही की जरुरत पड़ी और न ही किसी दूसरे शहर से सम्पर्क किया गया। चांद दिखाई देने के बाद शहर काजी प्रो. जैनुस साजेदीन ने शहर भर के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। उन्होंने बताया कि शनिवार (आज) सुबह पौने आठ बजे शाही ईदगाह में ईद की नमाज परम्परागत तरीके से अदा की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि सदकातुल फितर ईद की नमाज से पूर्व हर सूरत में अदा कर दें। चांद कमेटी की बैठक में शहर काजी के अलावा नायाब शहर काजी जैनुल राशेदीन, जमीयत प्रवक्ता हाजी शीराज रहमान, जमीयत के महामंत्री कारी सलमान कासमी, कारी अनवार, सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, मुफ्ती आबिद, इमरान एडवोकेट, हनीफ कुरैशी, इकराम इलाही व जैनुल सालेकीन आदि मौजूद थे।

अलविदा ए माह-ए-मुबारक अलविदा…

मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र रमजान उल मुबारक का महीना विदा हो गया है। खास बात यह कि इस विदाई बेला पर जुमा अलविदा भी था जो मुसलमानों के लिए इबादत का खास सबब बन गया। मुसलमानों ने खुदा की बारगाह में रो रोकर अपने गुनाहों की तौबा की और खुदा से मगफिरत तलब की। शाही जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज परम्परागत तरीके से अदा की गई।

ईद त्योहार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईद त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गए हैं। जिले को सुरक्षा के लिए सुपर जोन और जोन में बांटा गया है। वहीं शहर में तीन कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी के अलावा 3 एएसपी निगरानी रखेंगे। 150 एसआई सहित 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्टंटबाजों के लिए विशेष तौर पर जिगजैग ब्रेकर लगाये गए हैं।

17 23

शहर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अलग अलग क्षेत्रों में अता की गई। वहीं कोतवाली में जामा मस्जिद के अलावा ईदगाह पर भी नमाज भारी पुलिस सुरक्षा में हुई। ईद त्योहार को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। शनिवार ईद पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किये हैं। जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने चार सुपर जोन और दस जोन बनाये हैं।

अलग-अलग क्षेत्र में एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ईद पर सुरक्षा एवं निगरानी के लिए 3 एएसपी, 7 सीओ, 35 इंस्पेक्टर, 150 एसआई, 200 अंडर ट्रेनिंग एसआई,108 हेड कांस्टेबल, 75 महिला हेड कांस्टेबल की तैनाती गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये हैं। स्टंटबाजों से सख्ती से निपटने के लिए जगह जगह जिगजैग बैरियर लगाये गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img