Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

अखलाक के परिवार में सन्नाटा, ईद पर नहीं दिखी रौनक

  • गुड्डू मुस्लिम को लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने के मामले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये डा. अखलाक के घर पर सन्नाटा छाया हुआ है। अतीक अहमद, अरशद और असद की मौत के बाद पुलिस का पूरा फोकस फरार चल रहे आरोपियों पर टिका हुआ है। ईद की पूर्व संध्या पर भी अखलाक के परिवार के सदस्य फरार हैं और भवानी नगर में रहने वाले लोग गुड्डू मुस्लिम या अतीक को लेकर बोलने को तैयार नहीं है।

प्रयाग राज निवासी अतीक अहमद ने अपनी बहन आयशा नूर का निकाह मेरठ में भवानी नगर निवासी सरकारी अस्पताल में तैनात डा. अखलाक से किया था। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में उमेश पाल के परिजनों ने अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के अलावा बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम को नामजद किया था। उमेश पाल की हत्या के तुरंत बाद गुड्डू मुस्लिम और अतीक का बेटा असद भवानी नगर में डा. अखलाक के घर रुके थे

और उनकी आवभगत शानदार ढंग से की गई थी। जब पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया और उसकी पत्नी आइशा और बेटी को आरोपी बनाया तो पूरा परिवार फरार हो गया। अतीक और अरशद के मरने के बाद से घर में सन्नाटा छाया हुआ है। रिश्तेदार और आसपास के लोग भी पुलिस कार्रवाई पर बोलने को तैयार नहीं है।

अतीक अशरफ की हत्या के बाद 20 लोगों को नोटिस

प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मेरठ में भी अलर्ट के चलते पुलिस ने ऐसे बीस लोगों को नोटिस जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे थे। प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात को पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। जिसके चलते हत्यारों ने हाथ खड़े करके पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया था। पुलिस अभिरक्षा में सनसनीखेज हत्याओं के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।

ईद के त्योहार पर किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये थे। पुलिस लगातार सोशल मीडिया की मोनीटरिंग कर रही है। पुलिस जांच में ऐसे 20 लोगों को चिन्हित किया है जो लगातार भड़Þकाऊ तरह की सोशल मीडिया पर जानकारी भेज रहे थे। पुलिस ने बीस लोगों को नोटिस जारी किया है। वहीं ईद को देखते हुए पुलिस त्योहार पर पूरी पैनी नजर बनाये है। पुलिस सोशल मीडिया की लगातार मोनीटरिंग कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img