Monday, July 14, 2025
- Advertisement -

बुढियान खाप के नए चौधरी बने नरेंद्र जावला

  • खाप चौधरी बारूसिंह की तेरहवीं पर पहनाई पगड़ी

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: क्षेत्र के गाव डांगरोल में बुढियान खाप के चौधरी बाबा बारूसिंह की रस्म तेरहवीं के अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र नरेंद्र जावला को खाप का नया चौधरी चुनते हुए पगड़ी पहनाई गई। क्षेत्र के गांव गांव डांगरौल मे बुढियान खाप के चौधरी बारू सिंह के निधन के बाद सोमवार को गांव डांगरौल में शोकसभा का आयोजन किया।

शोकसभा को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सभी खापों को एकजुट होकर एक साथ चलना होगा। उन्होंने सामाजिक बुराईयों के खिलाफ खापों को एकजुट हो कर आने वाली पीढियों को समाज में फैली कुरितियों से बचाने पर जोर दिया।

कालखंडे चौधरी बाबा संजय ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी बारू सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना होगी। गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह ने कहा कि आज समाज और खाप को एकजुट होकर खाप और गोत्र का सम्मान करना चाहिए। सभी खाप के लोगों ने स्वर्गीय बारू सिंह की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर बुढियान खाप के चौधरी बारू सिंह के ज्येष्ठ पुत्र चौधरी नरेद्र जावला को बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, कालंखंडे खाप के चौधरी बाबा संजय कालखंडे, गठवाला खाप के बहावड़ी थांबेदार बाबा श्याम सिंह और लांक थांबेदार बाबा रविंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से बुढियान खाप की पगड़ी पहनाई।

इस दौरान प्रसन्न चौधरी, चौधरी तरसपाल मलिक, सतवीर पंवार, राजन जावला, सुरेश प्रधान, उदयवीर हुरंमजपुर, पप्पू प्रधान भारसी, सुधीर प्रधान, अनुज जावला समेत कई खाप के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img