- किराए की बिल्डिंग से कलक्ट्रेट में ट्रांसफर की मांग रखी
- अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम को किराए की बिल्डिंग से जिला बार भवन शामली में ट्रांसफर कराए जाने की मांग करते हुए जिला बार एसोसिएशन शामली ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन शामली ने डीएम जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम शामली के मोहल्ला रेलपार पर 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराए की बिल्डिंग में कई सालों से चल रहा है।
जिससे सरकार का अतिरिक्त खर्चा हो रहा है। इसीलिए जिला बार एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं के साथ मंथन करते हुए प्रस्तावित किया है कि उपभोक्ता न्यायालय के भवन के निर्माण होने तक उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम को बिना किसी किराए के बार भवन की बिल्डिंग में स्थानांतरित कराया जाए। इससे राज्य सरकार को किराए का बोझ भी नहीं होगा।
साथ ही अधिवक्ताओं को उक्त फोरम से संबंधित मामलों के लिए जाम से जूझते हुए कलक्ट्रेट से दूर नहीं जाना होगा। इस दौरान ठाकुर रामपाल सिंह पुंडीर, बिजेंद्र कुमार, सतेंद्र सिंह देशवाल, कृष्णदत्त शर्मा, इशरत जहां, नीलम पुरी, संजीव कुमार गर्ग, दिलशाद अली, रूपेश कुमार, आस मौहम्मद, अमित कुमार, मुकेश कुमार, सत्यपाल कश्यप, अरूण सिंह, प्रताप सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।