Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

सीएचसी होगी अप ग्रेड मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

  • मवाना, सरधना के बाद रोहटा में भी मिलेंगी बड़े आपरेशन व ब्लड बैंक की सुविधा

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: रोहटा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके शीघ्र सिजेरियन जैसे आॅपरेशन करने और ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।इसके लिए शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है और आॅपरेशन करने की सुविधाएं शीघ्र मुहैया हो जाएंगी। जिसके बाद अब यहां सरधना और मवाना जैसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली सुविधाएं मुहैय्या होंगी जो क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

अभी तक जिले के मवाना और सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बाद अब रोहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अपग्रेड किया जाएगा। शासन की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके यहां सिजेरियन जैसे बड़े और गंभीर आॅपरेशन करने की सुविधाएं भी मुहैया होंगी। साथ ही यहां ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं भी लोगों को मिल सकेंगी। जिससे गंभीर बीमारी व सिजेरियन जैसे बड़े आॅपरेशन यहां आसानी से किए जा सकेंगे।

इसके लिए फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओटी यानि आॅपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपग्रेड करके फिलहाल इस सुविधा को लागू करने की तैयारी की जा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक पखवाड़े के भीतर या सिजेरियन जैसे बड़े आॅपरेशन की सुविधा मुहैया हो जाएगी। जिसके बाद यहां प्रसव से कराती हुई आने वाली गर्भवती हो को यह सुविधा मिल सकेगी।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमर सिंह ने बताया कि शासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है और अपग्रेड करके भवन में ओटी का कार्य अंतिम रूप दिया जा चुका है। हालांकि इसके लिए शासन की ओर से अलग से बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव भी मिल गया है। जिसके बाद यह कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे बड़े और गंभीर रोगों के आॅपरेशन भी आसानी से किया जा सकेंगे। इसके लिए महिला चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी व ब्लड बैंक सुविधा रहेगी ।

उन्होंने बताया कि दूरदराज क्षेत्र पड़ने वाली सीएचसी पर सरूरपुर और जानी दोनों ब्लॉक के मरीजों को भी यह सुविधा मिल सकेगी। क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचसी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शासन की ओर से की जा चुकी है तथा बिल्डिंग बनाने के काम भी शुरू किया जाएगा। जिसके बाद यहां जिले में सरधना जैसी तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी,जो अपने आप में और क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...

शिक्षा का प्रसार : दावे और हकीकत

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में...
spot_imgspot_img