Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगृह मंत्रालय में बताकर नौकरी के नाम पर तीन करोड़ की ठगी

गृह मंत्रालय में बताकर नौकरी के नाम पर तीन करोड़ की ठगी

- Advertisement -
  • आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
  • 65 युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: खुद को गृह मंत्रालय में बताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन करोड़ रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित एक युवती ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन षड्यंत्रकर्ताओं ने विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर जॉइनिंग लेटर तक तैयार कराकर युवकों के घर भिजवा दिए थे।

कासमपुर निवासी युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई महीने पूर्व मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। फिलहाल पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, ठगी का शिकार हुए युवक और युवती थाने पहुंचे और रुपये वापस दिलाने की मांग की। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

मूलरूप से बुलंदशहर निवासी पारुल पुत्री परविंदर फिलहाल अपने परिवार के साथ कंकरखेड़ा के कासमपुर में रहती है। शनिवार को पारुल, नेहा, प्रवेश कुमार, नितेंद्र चौधरी, नागेंद्र पुष्पेंदर और रोहित सहित कई युवक युवती कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। पारुल ने बताया कि उनके पिता परविंदर सेना से रिटायर है।

14 22

उन्होंने तीन वर्ष पूर्व सिक्योरिटी आॅफिसर के पद पर नौकरी के लिए आॅनलाइन अप्लाई किया था। तब उनके पास विकास नामक व्यक्ति की कॉल आई और परविंदर को दिल्ली के कनॉट प्लेस कैफे डे पर बुलाया गया। बस यही से विकास और उसके साथियों ने षड्यंत्र रचा और उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।

उन्होंने गृह मंत्रालय में खुद को क्लर्क बताया और गृह मंत्रालय में भी जॉब दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पारुल और उनके कई रिश्तेदारों ने जॉब दिलाने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये से ऊपर विकास, कुंदन, शाहरुख और अमित कुमार को चेक के माध्यम व नकद के रूप में दे दिए।

पारुल का कहना है की अमित कुमार मुतरेजा ने फर्जी तरीके से अपने नाम की चार आईडी बना रखी है। जिसमें उसने अपने नाम अमित कुमार, अनिरुद्ध शास्त्री, अनिकेत अवस्थी और लक्की अलग-अलग दर्शाएं हैं। अमित के साथ विकास कुमार, कुंदन, शाहरुख और एक महिला गार्गी भी इस गिरोह में शामिल है। इन लोगों ने विश्वास दिलाने के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक का चेक भी दिया। इसी भरोसे में आकर करीब 65 युवक और युवतियों ने करीब तीन करोड़ रुपये इस गिरोह को दे दिए थे।

अलग-अलग भागों के पहुंचाए थे जॉइनिंग लेटर

पारुल और प्रवेश कुमार का कहना है कि इन लोगों ने नौकरी के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी करने के बाद सभी के घर जॉइनिंग लेटर पोस्ट आॅफिस के माध्यम से भिजवा दिए थे। जिनमें डीटीसी, पीडब्ल्यूडी, नीति आयोग और होम मिनिस्ट्री विभाग शामिल है।

कॉल लेटर आने के बाद सभी युवक बड़े खुश थे। लेकिन बाद में उन्हें ठगी का पता चला। तब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अमित कुमार मुतरेजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पारुल का कहना है कि कंकरखेड़ा थाने में तैनात इस मामले के जांच अधिकारी दरोगा सतीश कुमार की सूझबूझ के चलते एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने अपने नाम की 4-5 फर्जी आईडी बना रखी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments