- अवैध शराब निर्माण व तस्करी की रोकथाम को भी रखी जा रही पैनी नजर
- जनपद के सभी सीओ ने अपने सर्किल में चलाया सघन चेकिंग अभियान
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: आला अधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सर्किल में पड़ने वाली शराब की दुकानों और ठेकों पर स्टॉक की चेकिंग की। वही अवैध शराब निर्माण की रोकथाम को पैनी नजर रखे जाने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा द्वारा जारी किए गए दिशा निदेर्शों के अनुपालन को पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा के नेतृत्व में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने सर्किल में पड़ने वाली शराब की दुकानों और ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने यहां स्टॉक चेकिंग की और आबकारी निरीक्षक भी इस कार्रवाई में साथ रहे। वही अवैध शराब के निर्माण और इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विशेषकर थाना बिहारीगढ़, गागलहेड़ी, गंगोह, तीतरों, सरसावा, चिलकाना, मिजार्पुर क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और इसकी तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाकर विशेष निगरानी बरत रही है।