नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शुक्रवार यानि 17 नवंबर को सुबह के सात बजे से छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने वोट डाला। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। मैंने सहपरिवार मतदान किया है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता से भी अनुरोध करता हूं कि सहपरिवरा मतदान केंद्र आकर वोट डालें। छत्तीसगढ़ की जनता के परिवर्तन का मन बनाया है और परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ की जनता मतदान करने वाली है।
रायपुर में अपर मुख्य सचिव ने किया मतदान
रायपुर में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
रायपुर में कलेक्टर ने पत्नी के साथ मतदान किया
रायपुर में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने पत्नी के साथ मतदान किया। कलेक्टर डॉ. भूरे के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ रश्मि भूरे ने भी वोट डाला। कलेक्टर डॉ. भूरे ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।