Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

चंद्रबाबू नायडू का आज मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा कि बीते दिन एनडीए और टीडीपी ने चंद्रबाबू को अपने विधायक दल नेता चुना था जिसमें वह आज चौथी बार बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, मंगलवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विजयवाड़ा में टीडीपी, भाजपा, जनसेना गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। बुधवार को नायडू के साथ कई और नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

नायडू ने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले घोषणा की कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी। एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और उन्हें इसका आश्वासन भी मिला है।

तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 में से 135 सीटें जीतकर चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी। चुनाव में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 21 सीटें जीती हैं और भाजपा को भी आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है।

वहीं जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी महज 11 सीटों पर सिमट गई है। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी, जनसेना और भाजपा गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरीं थीं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: पहलगाम की घटना बेहद दर्दनाक और अफसोसजनक

जनवादी लेखक संघ |मेरठ: जनवादी लेखक संघ मेरठ के...
spot_imgspot_img