Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का जनपद में हुआ शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन फिर से शुरू कर दिया गया है। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार एवं सदर ब्लॉक प्रमुख पति पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा में फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस फौजदार ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रत्येक रविवार को जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रात: 10 से सायं 4 बजे के मध्य किया जाएगा, जिसमें लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांचे, नि:शुल्क औषधि वितरण के साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आवश्यकतानुसार इन मेलों का लाभ उठाएं, लेकिन कोविड-19 के दिशानिदेर्शों का अनुपालन भी अवश्य करें, मेलों में शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन के चलते मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के आयोजन का कार्य बन्द कर दिया गया था।

राज्य सरकार के आदेश पर अब फिर से इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया है। रविवार को पहला आरोग्य मेला आयोजित हुआ है। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ करने के पश्चात कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने खतौली ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावला व बडसू में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी पूर्ण मनोयोग और सजगता के साथ मेले में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आवश्यकतानुसार इन मेलों का लाभ उठाएं, लेकिन कोविड-19 के दिशा-निदेर्शों का अनुपालन भी अवश्य करें, मेलों में शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img