जनवाणी संवाददाता |
मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भारत सरकार ने कुछ निर्णय लिये है जिसके अंतर्गत उन्हें मानव श्रम शक्ति की आवश्यकता है। वर्तमान समय में भूतपूर्व सैनिको की आवश्यकता मुख्यतः दो क्षेत्रो में है प्रथम आॅक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग और द्वितीय चिकित्सा क्षेत्र के अनुभवी लोगो का अस्पतालों में सहयोग।
उन्होने बताया कि मेरठ क्षेत्र में कई भूतपूर्व सैनिक टेक्नीकली सक्षम है, जो ऑक्सीज़न प्लांट लगाने में प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं इसी प्रकार चिकित्सा अनुभवी भूतपूर्व सैनिक है। उन्होने भूतपूर्व सैनिको से निवेदन किया कि वह स्वेच्छा से आगे आकर देश हित में जनसेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दें।
उन्होने सभी भूतपूर्व सैनिको से निवेदन किया है कि उन्होने जिस तरह सेना में रहकर देश का मान बढ़ाया है उसी प्रकार इस संकट की घड़ी में भी आगे आये और प्रशासन को सहयोग दें।
उन्होने बताया कि वालिंटियर भूतपूर्व सैनिक अपनी डिटेल फोन 0121-2644551 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक अपडेट करा सकते है।