Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusदूसरे राज्यों के मरीज भी उठा रहे निगम की टेली मेडिसिन सेवा...

दूसरे राज्यों के मरीज भी उठा रहे निगम की टेली मेडिसिन सेवा का लाभ

- Advertisement -
  • वरिष्ठ चिकित्सकों से मरीजों को घर बैठे मिल रहा मुफ्त ईलाज

  • आई एम ए से संबद्ध 55 वरिष्ठ चिकित्सक दे रहे हैं सेवा

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर। आईएमए के सहयोग से नगर निगम द्वारा शुरू की गयी टेली मेडिसिन सेवा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के सैकड़ों मरीज लाभ उठा चुके हैं। निगम द्वारा संचालित टेली मेडिसिन सेवा के माध्यम से आईएमए से संबद्ध लगभग सभी बीमारियों के 55 वरिष्ठ चिकित्सक रोगियों को घर बैठे निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रहे हैं।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अनेक चिकित्सकों द्वारा ओपीडी बंद किये जाने तथा घर से बाहर निकलने पर संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए अनेक लोगों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा था, ऐसे लोगों को उपचार दिलाने के लिए मेयर संजीव वालिया के निर्देशन में नगर निगम द्वारा आईएमए के सहयोग से गत 23 अप्रैल को टेलीमेडिसिन सेवा की शुरूआत की गयी थी। नगरायुक्त ने आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनदीप सिंह एवं सेवा से जुडे़ सभी 55 वरिष्ठ चिकित्सकों का सहयोग के लिए आभार जताते हुए बताया कि अब तक इस सेवा माध्यम से 400 से अधिक मरीज घर बैठे निशुल्क मेडिकिल परामर्श ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सहारनपुर ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर के अलावा दूसरो राज्यों के देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा चंडीगढ, मोहाली व अंबाला के मरीजों ने भी निगम की टेली मेडिसिन सेवा के माध्यम से उपचार कराया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों के अलावा वायरल व अन्य बुखार, गायनिक, न्यूरो, चेस्ट, खांसी व दांत संबंधी रोगों के मरीजों ने भी टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठाया है।

आईटी अधिकारी मोहित तलवार ने बताया कि रोगी टेली मेडिसिन सेंटर के नंबर 8477008040 व 8476003003 पर कॉल कर अपनी बीमारी के संबंध में बताता है जिस पर टेली मेडिसिन कंट्रोल रुम से आॅपरेटर संबंधित रोग विशेषज्ञ को आॅनलाइन कनेक्ट कर उनकी सीधी बात कराता है। बाद में चिकित्सक द्वारा दवाईयों का पर्चा टेली मेडिसिन सेंटर को व्ट्स ऐप कर दिया जाता है जिसे सेंटर से संबद्ध रोगी को भेज दिया जाता है। ये सेवा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध करायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो वरिष्ठ चिकित्सक टेली मेडिसिन के पैनल पर रहे उनमें डेंटिस्ट डॉ. विक्रांत मेंदीरत्ता, आथोर्पेडिक डॉ.के के मक्कर, फिजिशियन डॉ.राम चावला,चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.जी बी लाल, आई सर्जन डॉ. मनीष गर्ग, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ.आर आर सिंह, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ.समीर सिंघल, सर्जन डॉ.उदित पंवार, गायनिक डॉ.सविता वर्मा तथा ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ.रुपम गुप्ता शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments