मृतका के भाई ने पति, सास, ससुर समेत छह लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट
जनवाणी ब्यूरो |
किरतपुर: किरतपुर के गांव भरैकी में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर नहर में कूदने वाली सुनीता के दोनों बच्चों के शव भी नहर से मिल गए है। बच्चों के शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतका के भाई संजीव की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बिजनौर के थाना किरतपुर के गांव भरैकी निवासी सुनीता 30 वर्ष पत्नी गौरव ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर गत मंगलवार को अपने पुत्र दीपक तीन साल, ललित पांच साल व आकांक्षु तीन माह के बच्चे के साथ गांव के पास स्थित एक नहर में कूद गई थी।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद को दीपक को मंगलवार को ही बचा लिया था, जबकि बुधवार को सुनीता को शव गांव दूंधली में नहर से बरामद कर लिया था।
शुक्रवार को ललित का शव गांव आलोपुर की नहर व आकांक्षु का शव दूधली की नहर में लगे जाल में फंस गया। बच्चों के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका सुनीता का भाई संजीव कुमार पुत्र राजे ने पति गौरव, ससुर पतराम, सास शीला, देवर सौरभ, जेठ प्रमोद व नंद सोनम पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संजीव का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले सुनीता पर ओर दहेज देने का दबाव बनानते हुए परेशान करते थे।