Thursday, March 28, 2024
HomeUttarakhand NewsDehradunएसएसबी के 50 जवान पाये गये कोरोना पॉजिटिव

एसएसबी के 50 जवान पाये गये कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

थराली: थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

जवानों के कोरोना पाॅजिटिव की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी में क्वारंटीन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ नवनीत चैधरी ने बताया कि बीते दिनों सेलागुड़ी (असाम) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाये गये थे। उन सभी जवानों की पिछले सोमवार को रैंडम सैम्पलिंग की गई थी। जिसमें 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

बताया जा रहा है कि सभी जवानों को एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन क्वारंटीन किया गया था। डॉ। चैधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी प्रशासन को बता दिया गया है।

वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास सभी संसाधन मौजूद हैं। जिसके कारण एसएसबी के सेंटर में ही संक्रमित जवानों का उपचार चल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments