जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: बिजनौर के बच्चों ने अविष्कार की ट्यूबवेल कन्ट्रोलर डिवाईस। किसी भी क्षेत्र में संचालित ट्यूबवेल में उक्त डिवाईस से घर बैठे ही ट्यूबवेल को न सिर्फ आन-आफ एवं संचालन को समय निर्धारित किया जा सकता है, बल्कि ट्यूबवेल चोरी की घटना पर भी प्रतिबंध भी लग सकता है। डीएम उमेश मिश्रा ने बच्चों की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।