Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहादसे में सीएचओ महिला अधिकारी की मौत

हादसे में सीएचओ महिला अधिकारी की मौत

- Advertisement -
  • स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर, दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
  • नारंगपुर में तैनात थी महिला अधिकारी, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: मेरठ निवासी संविदाकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिला शानिवार वाहन से आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारंगपुर में ड्यूटी पर आते समय परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग गौरी विद्यापीठ कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। मेरठ के सराय काजी थाना मेडिकल निवासी संविदाकर्मी नीतू (30) पत्नी अंकित कस्बे के परीक्षितगढ़ में सीएचसी के अंर्तगत गांव नारंगपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात थी।

16 4

उनके पति अंकित कुमार सीएचसी पर एलटी के पद पर कार्यरत है। दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शनिवार सुबह मेरठ ससुराल से स्वास्थ्य कर्मी नीतू वाहन से गांव नारंगपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ड्यूटी पर आ रही थी। इस दौरान जैसे ही परीक्षितगढ़-खजूरी मार्ग स्थित गौरी विद्यापीठ कॉलेज के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्वास्थ्यकर्मी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए सीएचसी पर लाते समय स्वास्थ्यकर्मी महिला की रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई तथा परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर थाने में तहरीर नहीं दी गई है।

सीएचसी पर शोक की लहर

महिला स्वास्थ्यकर्मी नीतू की मौत से सीएचसी परिसर में जिला कम्युनिटी प्रोसेस अधिकारी हरपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मसिंह गुर्जर, ग्राम प्रधान साब्बे सिंह व सीएचसी प्रभारी डा. रविशंकर शर्मा, बीपीएम इकरार अहमद, चीफ फार्मोसिस्ट प्रवीण गर्ग, फार्मोसिस्ट आशीष चौधरी, डा. लता, डा. अणिमा गुप्ता, डा. रवि जैन, डा. संदीप सीएचओ राहुल कुमार, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी जसवीर कुमार, एएनएम अरुणिमा त्यागी, शुभम के अलावा क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने नीतू की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की।

सीएचओ की मौत पर फूटा आक्रोश, सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन

परीक्षितगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में नारंगपुर की सीएचओ नीतू की मौत को लेकर अन्य सीएचओ में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बीसीपीएम और एमओआईसी पर उनके ऊपर दबाव बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसी दबाव के चलते नीतू की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। उन्होंने बीसीपीएम व एमओआईसी पर कार्रवाई करने और नीतू के परिवार को बीमा आदि का पैसा दिलाने की मांग की। सभी सीएचओ ने जूम मीटिंग मेुं उपस्थित न होने का ऐलान किया। सीएमओ ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में नारंगपुर की सीएचओ नीतू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर सभी सीएचओ आक्रोषित हो गए। उन्होंने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमओ को एक ज्ञापन देकर शिकायत की कि नीतू की दुर्घटना में मौत का कारण सुबह एमएमएस पर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद भी बीसीपीएम और एमओआईसी द्वारा सभी सीएचओ पर दबाव बनाकर बीसीपीएम शाहआलक द्वारा अवैध रूप से धन की मांग करना है। इस व्यवस्था में वह दिन में लाइव लोकेशन, दोपहर को विजिट और शाम को लाइव लोकेशन व सुबह को जूम मीटिंग की जाती है।

17 3

सीएचओ का आरोप है कि नीतू मानसिक रूप से परेशान थी। इसी कारणवश एएएम पहुंचने की हड़बड़ाहट में उसकी दुर्घटना हुई। इसको लेकर सभी सीएचओ में रोष प्याप्त है। ज्ञापन में एमओआईसी व बीसीपीएम परीक्षितगढ़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में नीतू के परिवार को बीमा का लाभ देने की मांग भी की गई। ज्ञापन में कहा गया कि उपस्थिति एएमएस पर दी जाएगी, लेकिन सभी सीएचओ कोई जूम मीटिंग अटैंड नहीं करेगा। प्रदर्शनकारियो में सौरभ, दीपक ठाकुर, रूबी, भाग्य शर्मा, जावेद, चेतन चौहान आदि सीएचओ शामिल रहे। सीएमओ ने सीएचओ नीतू के परिवार को सरकार से मिलने वाली अधिक से अधिक आर्थिक मदद दिलाने और मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments