Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

सिनेमा हाॅल मालिक ने दिखाई ’दादागिरी’

  • बाउन्सरों के साथ मिलकर युवकों से की मारपीट
  • आॅनलाइन टिकट बुक कराकर फिल्म देखने पहुंचे थे युवक
  • पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: सिनेमा हाॅल मालिक द्वारा फिल्मी स्टाईल में दादागिरी दिखाते हुए अपने छह-सात बाउन्सरों के साथ मिलकर सिनेमा हाॅल में फिल्म देखने पहुंचे तीन युवकों के साथ मारपीट की गई। युवकों का कसूर यह था कि उन्होंने शो देखने के लिए आॅनलाइन टिकट बुक कराये थे|

जिन्हें सिनेमा हाॅल मालिक ने मानने से इंकार कर दिया था। युवक इन्हीं टिकटों पर फिल्म देखने की जिद कर रहे थे। मारपीट का शिकार हुए युवकों ने हाॅल मालिक व बाउन्सरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए घायलों का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम कालोनी निवासी आदित्य पुत्र राधेश्याम ने माया टाॅकिज में फिल्म देखने के लिए अपनी तथा अपने दो दोस्तों विकास पुत्र विनोद कुमार निवासी पुरानी आबकारी व प्रिन्स पुत्र संजय निवासी रामपुरी के आॅनलाइन टिकट बुक कराये थे।

यह टिकट सुबह दस बजे वाले शो के थे। आदित्य जब अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचा, तो उसे गेट पर ही रोक दिया गया और आॅनलाइन टिकट को मानने से इंकार कर दिया। इस पर आदित्य ने सिनेमा हाॅल के मालिक प्रणव गर्ग से इस संबंध में बात की। प्रणव गर्ग ने आॅनलाइन टिकटों को मानने से इंकार कर दिया और आदित्य को सलाह दी कि यदि उसे फिल्म देखनी है, तो दोबारा टिकट खरीदना पड़ेगा।

आदित्य व उसके दोस्त जिद पर अड़ गये। आरोप है कि इस बात को लेकर प्रणव आक्रोशित हो गया और अपने छह-सात बाउन्सरों को बुलाकर धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया। आरोप है कि प्रणव ने उन्हें सीसीटीवी कैमरों की पकड़ से दूर ले जाकर मारा-पीटा।

आरोप है कि तीनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे, परन्तु प्रणव ने सिनेमा हाॅल से बाहर आकर आदित्य के सिर पर हमला किया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। प्रणव ने धमकी दी कि उसकी रसूख राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर है, जिससे उसका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। इस मामले में पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मां गंगा हमें बहुत कुछ देती है, इसका ध्यान रखे: गोविल

मेरठ महोत्सव में जिला गंगा समिति की ओर...

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों...

रडार पर जमीन के सौदे और विदेशी किताबों की छपाई

साकेत स्थित आवास और हाइवे स्थित आफिस पर...

सुभारती में फिर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर...

गॉडविन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना विंटर कार्निवल

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, निदेशक...
spot_imgspot_img