- 13वें वित्त आयोग के मांगे जायेंगे टेंडर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर की सड़कें सुधारने के लिए नगर निगम इस बार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगा। 13वें वित्त आयोग से खर्च होने वाली इस धनराशि में सड़क के साथ-साथ पार्कों का भी रखरखाव ठीक होगा। इसके लिए जल्द ही टेेंडर मांगे जायेंगे। शहर की सड़कें वर्तमान में दुर्दशा का शिकार हैं। गत दिनों हुई बारिश से शहर की कई सड़कें और अधिक दुर्दशाग्रस्त हो गई है। इन पर वाहन के साथ चलना तो दूर, पैदल चलना तक दूभर हो गया है। अब इनमें से शहर की 23 सड़कों की दशा सुधारने के लिए टेंडर मांगे जायेंगे। 13वें वित्त आयोग से मिलने वाली इस धनराशि के टेंडर दो दिन बाद मुख्य अभियंता के लखनऊ मीटिंग से आने के बाद मांगे जायेंगे।
क्षतिग्रस्त सरधना-दौराला मार्ग बना मुसीबत
सरधना: क्षतिग्रस्त सरधना-दौराला मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। गंगनहर पुल से दौराला तक मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिनकी चपेट में आकर राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिस्टम की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
बरनावा से वाया सराना दौराला मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त हालत में है। कुछ समय पहले बरनावा से सरधना तक मार्ग का निर्माण तो करा दिया गया था। मगर गंगनहर पुल से लेकर दौराला तक सड़क की हालत आज भी जस की तस है। मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच चुका है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवार इन गड्ढों की चपेट में आकर आए दिन हादसों की शिकार हो रहे हैं।
सबसे अधिक परेशान गन्ना किसानों को उठानी पड़ रही है। गन्नों से लदे इन वाहनों का गड्ढों के कारण पलटने का खतरा बना रहता है। लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक आंखे मंूदे बैठे हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।