Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutत्योहारी जाम से शहर परेशान, धीरे-धीरे रेंगते रहे वाहन

त्योहारी जाम से शहर परेशान, धीरे-धीरे रेंगते रहे वाहन

- Advertisement -
  • शहर से लेकर हाइवे तक लगी रही वाहनों की कतार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के बाजारों में होली पर्व का पूरा रंग चढ़ा हुआ है। होली के इस पर्व पर ट्रैफिक का जो सिस्टम कसा हुआ नजर आना चाहिए था वह फेल नजर आ रहा है। ऐसे में बाजारों में जाम लगना आम हो गया है। जहां भी देखो वहीं वाहनों की रफ्तार थमी है और धीरे-धीरे रेंगने को मजबूर है। इन बेतरतीब वाहनों पर लगाम कसने और आवाजाही सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस के इंतजाम साफ तौर पर बौने नजर आ रहे है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाजारों में आने वाले वाहनों के लिए कोई रूट प्लान नहीं है और न ही कहीं अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर आ रहे है। हालात ऐसे बन चुके है कि त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहन तक बाजारों में फंस रहे है। रही सही कसर दुकानों के सामने बढ़ रहे अतिक्रमण ने पूरी कर रखी है। जिस पर नगर निगम के अधिकारी आंखे बंद करे हुए है।

ट्रैफिक के लिए बनाई व्यवस्था पूरी तरह फेल

शहर के मुख्य बाजारों में लोगों की आवाजाही संतुलित रहे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही कोई तैयारी नहीं की थी। हालांकि दिल्ली रोड पर चल रहे रैपिड रेल कार्य को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया हुआ है। जिस कारण इस मार्ग से निकलने वाले वाहन अन्य मार्गों से गुजर रहे है। जिस कारण शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अधिक बढ़ गई है। इसका असर बाजारों में भी पड़ रहा है। हापुड़ अड्डा चौराहे पर तो ट्रैफिक पुलिस ने भगत सिंह मार्केट में जाने वाले लोगों के लिए बैरिकेड्स लगाए है। इसके बावजूद जाम की व्यवस्था बेकाबू है।

अस्थाई अतिक्रमण बढ़ा रहा मुसीबत

शहर के मुख्य बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण भी जाम की बड़ी वजह बन रहा है। जिसने त्योहारी सीजन में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। यहां पर दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से कई-कई फीट आगे तक फैला रखा है। सड़क के दोनों और फैलाए गए सामान के साथ-साथ ही वाहन खड़े रहते है, जिससे सड़कें पूरी तरह संकरी हो रही है। नगर निगम के अधिकारी भी इस ओर से आंखे बंद किए है।

पार्किंग न होने से भी बढ़ी परेशानी

बाजारों के आसपास पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से भी बड़ी समस्या बनी हुई है। आबूलेन नाले पर पार्किंग बनाने की योजना अभी कागजों में ही सिमट कर रह गई है। वहीं पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सभी वाहन चालक सीधे बाजारों में ही पहुंचते है। पुलिस की सख्ती नहीं होने का भी वाहन चालक फायदा उठा रहे है।

मुख्य बाजारों में ट्रैफिकर्मी कम आते है नजर

शहर आबूलेन, सदर सराफा बाजार, लालकुर्ती पैठ बाजार, सैंट्रल मार्केट, भगत सिंह मार्केट, मीना का बाजार और शहर सराफा बाजार समेत अन्य बाजारों में इन दिनों लोग जाम की स्थिति से जूझ रहे है। इन बाजारों में गिने-चुने ही ट्रैफिक कर्मी नजर आते है।

शहर से हाइवे तक रेंगते रहे वाहन

होली के पर्व से एक दिन पहले शहर से लेकर हाइवे तक जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड, रोहटा रोड, कंकरखेड़ा रोड और एनएच-58 पर दिनभर लोग जाम से जूझते रहे। हालात ऐसे थे कि जाम के कारण वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए नजर आए।

संजय वन चौराहे के दोनों ओर किया जाएगा रूट डायवर्ट

संजय वन चौराहे को जाम मुक्त करने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। बिजली बंबा बाइपास की ओर जाने वाले यातायात को संजय वन चौराहे पर पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए एनसीआरटीसी से बातचीत कर पत्र लिखा जा चुका है। इसमें दोनों सड़कों को जल्द ही सही कराने के लिए कहा गया है।

19 12

रिठानी से संजय वन चौराहे तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने नया प्लान बनाया है। अब दिल्ली रोड से शताब्दीनगर होते हुए अरोमा होटल के पास बिजली बंबा रोड पर वाहनों को निकाला जाएगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने मार्ग का निरीक्षण कर एनसीआरटीसी से बात कर ली है। संस्था को इस मार्ग को सही कराने के लिए भी पत्र जारी कर दिया है।

इसी तरह दिल्ली रोड पर शहर के अंदर से आने वाले यातायात को बिजली बंबा बाइपास पर जाने के लिए शाप्रिक्स माल के पीछे निकाला जाएगा। हालांकि इससे पहले यातायात पुलिस ने शताब्दी नगर से जुर्रानपुर फाटक पर वाहनों को निकालने का प्लान बनाया था। उस समय भी एनसीआरटीसी ने सड़क बनाने से इनकार कर दिया था। इस पर यह योजना रद हो गई थी। सीओ ट्रैफिक का कहना है कि यातायात पुलिस प्लानिंग कर प्रस्ताव भेज रही है। एनसीआरटीसी को भी इसमें सहयोग करना होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments