- गंगानगर पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गंगानगर में पिता के साथ बर्गर खाने गई कक्षा पांचवीं की छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने गंगा नगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
गंगानगर के मकान संख्या जे-जी-5 में रहने वाले बबलू की पत्नी रूबी के सीने में दर्द था। बबलू अपनी पत्नी रूबी को गंगानगर में ही डॉक्टर मेजर के यहां लेकर जा रहा था तभी 11 वर्षीय बेटी चंचल जोकि पांचवीं कक्षा की छात्रा है और गंगानगर के शारदा पब्लिक स्कूल में पढ़ती है, उसने अपने मम्मी पापा से बर्गर खाने की जिद की जिसके बाद बबलू पत्नी सहित बेटी को बाइक पर बैठाकर ले गया।
घर से लगभग एक किमी की दूरी पर पार्षद गुलबीर की आवास के सामने सीएफसी रेस्टोरेंट पर छोड़कर चला गया। बेटी ने कहा मैं बर्गर लेकर घर चली जाऊंगी, लेकिन जब बबलू और पत्नी डॉक्टर के यहां से घर पहुंचे तो चंचल घर नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। परिजनों ने 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की।
परिजनों ने शुक्रवार को गंगानगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। गंगा नगर थाने के दरोगा अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ उस रेस्टोरेंट पर पहुंचे जहां पर परिजन छोड़ कर गए थे। पुलिस ने उस रोड पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन किसी भी कैमरे में बच्ची जाती हुई कैद नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि अधिकतर कैमरे लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से घरों पर फोकस करके लगा रखे हैं।
रोड पर फोकस न होने के कारण बच्ची किसी कैमरे में कैद नहीं हुई है। परिजनों ने किसी से भी रंजिशश से इनकार किया है। आज परिजनों ने भी उसे पुलिस के साथ काफी खोजबीन की लेकिन शाम तक भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला परिजनों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी एक बच्चा यहां से गायब हो गया था। उस मामले को भी जोड़ कर पुलिस देख रही है कि कोई ऐसा गिरोह तो नहीं है जो बच्चों का अपहरण कर ले जा रहा है।
बच्ची के पिता बबलू मलियाना स्थित हीरो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। बच्ची के गायब होने से उसके परिवार के सभी लोग रिश्तेदार परेशान हैं। और उसकी मां की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता कुछ साफ बता नहीं रहे है। कहा जा रहा है बच्ची मौसी के घर तो नहीं गई है। इसकी जांच करवाई जा रही है।
ब्रह्मपुरी से युवक का अपहरण
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र लिसाड़ी रोड से कार सवार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी अमरीन ने थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 31 अगस्त को उसका पति नदीम लिसाड़ी गांव गया था। बागपत निवासी अशरफ और उसके साथी उसके पति नदीम को कार में उठाकर ले गये।
जब उसे पति के अपहरण की जानकारी हुई तो उसने ब्रह्मपुरी पुलिस को अपहरण की सूचना दी। महिला का आरोप है कि ब्रह्मपुरी पुलिस से अपहत पति की बरामदगी की मांग तो उसने सुनवाई नहीं की। उसके पति दो दिन से गायब है, लेकिन पुलिस बरामदगी नहीं कर रही।
महिला का आरोप है कि उसके पति कमेटी डालते हैं। बागपत निवासी अशरफ ने 50 हजार रुपये की कमेटी डाल रखी थी। कमेटी के रुपये अशरफ को दे दिये, लेकिन वह अब भी उनसे ब्याज के लाखों रुपये मांगता है। इसलिए अशरफ ने उनके पति का अपहरण कर गायब कर रखा है।