Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक हुई मौखिक परीक्षा

  • बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शुरू हुई परीक्षाएं
  • पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक मौखिक, कक्षा 6 से 8 तक क्राफ्ट परीक्षाएं हुई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक मौखिक परीक्षाएं जबकि कक्षा छह से आठ तक क्राफ्ट परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कंपोजिट विद्यालय खैरनगर में आयोजित परीक्षा में 83 छात्रों में से 65 छात्र परीक्षा देनें पहुंचे। इसी तरह वैश्य अनाथालय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांचवीं तक कुल 25 छात्रों ने मौखिक परीक्षा दी।

जबकि प्राथमिक कन्या विद्यालय मोहनपुरी में कुल 95 छात्रों में से 65 छात्र ही परीक्षा देनें पहुंचे। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह साढ़े नौ बजे से आरंभ होकर साढ़े ग्यारह बजे तक चली। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं साढ़े 12 बजे से आरंभ होकर दोपरह ढाई बजे तक चली। दूसरे दिन कक्षा एक की मौखिक जबकि दूसरी कक्षा की पहली पाली में मौखिक व दूसरी में गणित की परीक्षा होगी।

पहले दिन कक्षा तीन पहली पाली मौखिक जबकि दूसरी पाली में गणित, कक्षा चार की पहली पाली में मौखिक जबकि दूसरी पाली में हिन्दी, कक्षा पांच की पहली पाली में सभी विषयों की मौखिक व दूसरी पाली में हिन्दी, कक्षा छह की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि व गृह शिल्प परीक्षाएं। जबकि दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा के साथ स्काऊटिंग।

27 9

कक्षा सात की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि व गृह शिल्प व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा। जबकि कक्षा आठ की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि व गृह शिल्प जबकि दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काऊटिंग की परीक्षाएं हुई।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 1185 विद्यालयों में चल रही परीक्षाएं

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरे जिले में कुल 1185 विद्यालयों का संचालन किया जाता है। इनमें 14 खंड है जिनमें दो नगरीय व 12 ग्रामीण खंड के सभी विद्यालय शामिल है। सभी विद्यालयों में 24 तक परीक्षाएं होंगी जिनका मूल्याकंन 26 से 30 मार्च के बीच होगा। जबकि परीक्षाओं के परिणाम समेत छात्रों की प्रगति रिपोर्ट 31 मार्च को घोषित होगी। एक अप्रैल से नया सत्र आरंभ होगा।

अब अभिभावकों को जाना होगा स्कूल

शिक्षा के गिरते हुए स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शासन की ओर से निरंतर नई पहल की जा रही है। जिसके तहत अब माध्यमिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बच्चों की हाजिरी रोज चेक करनी होगी ताकि गैरहाजिर रहने वाले बच्चों का विवरण एकत्रित किया जा सके।

बता दें कि पब्लिक स्कूलों की भांति सरकारी स्कूलों का नया सत्र एक अप्रैल में ही शुरु होने जा रहा है। ऐसा इस वर्ष नहीं बल्कि कई सालों से हो रहा हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या के गिरते हुए स्तर को देख शासन चितिंत है। शासन चाहता है कि विद्यालय केवल मिड-डे मील का ही केंद्र बनकर न रह जाए, बल्कि वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए।

इसलिए शिक्षा विभाग सभी स्कूल प्रबंधन समितियों को सक्रिय करने के साथ अभिभावकों की काउंसलिंग को भी प्रमुखता दे रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकारी तथा परिषदीय स्कूल लगातार निशाने पर रहे हैं। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा परिषदी के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल की जा रही है।

हालांकि अभिभावकों की बैठक मौजूदा सत्र में ही कराने का प्रावधान है, लेकिन अधिकतर स्कूलों में बैठक नही हो पाती है। इसको देखते हुए अब अभिभावकों की काउंसलिंग को आवश्यक कर दिया गया है। अगर किसी भी कारण से बच्चा पांच दिन तक स्कूल नहीं आता है तो विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया गया वार्षिक कैलेंडर में उसको अंकित किया जाएगा।

इतना ही नहीं अभिभावको को विद्यालय में बुलाकर उसका कारण भी पूछा जाएगा। सूत्रों की माने तो काउंसलिंग के लिए एक टीम गठित की जाएंगी जो प्रत्येक सप्ताह बच्चों की काउंसलिंग करेगी। जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। स्कूलोें में विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन तो पहले से ही है, लेकिन ये समितियां नाम मात्र के लिए है। अब उनकी कार्यशैली बदलने के लिए शिक्षा विभाग नए कदम उठा रहा है।

जिसमें वार्षिक कैलेंडर में पूरे वर्ष का डाटा एकत्रित किया जाएगा और अधिकारियों द्वारा उसकी जांच की जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि शासन के आदेश प्राप्त हो चुके है और सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img